बीते कुछ समय से कर्नाटक कि राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुयूरप्पा भाजपा के कम से कम आधे विधायकों के साथ बढ़ते असंतोष के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इस बीच कई बार उनके इस्तीफे की अटकलों पर भी बल मिलता रहा. इसी अटकलों पर विराम लगा खुद ही येदुयूरप्पा ने बताया कि वह कब इस्तीफा देंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुयूरप्पा ने कहा है कि मुझे लगता है कि यहां भाजपा में कोई वैकल्पिक नेतृत्व नहीं है. जिस दिन पार्टी आलाकमान मुझसे इस्तीफा मांगेगी, मैं उसी दिन अपना इस्तीफा उन्हें खुशी खुशी सौंप दूंगा. वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के डिप्टी सीएम डॉ सीएन अश्वत्नारायण ने कहा कि ,‘उनके (सीएम येदियुरप्पा के) पद छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है. उन्होंने केवल एक बयान दिया कि पार्टी जो भी निर्णय लेती है, उसका पालन करने को तैयार हैं क्योंकि वह पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं.’
I don't feel there is no alternate leadership in BJP here. I will resign the day party high command asks me to quit: Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa pic.twitter.com/ZzhxWiK7Tg
— ANI (@ANI) June 6, 2021
गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में कर्नाटक में सीएम के खिलाफ आवाज काफी तेज हो गई है. कई विधायकों ने उन समूहों का साथ देना शुरू कर दिया है जो मुख्यमंत्री के खिलाफ चल रही हैं. मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ नेताओं की काफी ज्यादा बैठक होने लगी है.
वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राज्य में पूर्ण चुनावी मोड में आने में सिर्फ 1 साल बाकी है, इसलिए भाजपा को अपना निर्णय तेजी से करना हुआ क्योंकि अगर वह अधिक समय लेते हैं तो यह और अधिक महंगा साबित हो सकता है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बेटे बीवाई विजयेंद्र ने शुक्रवार को कहा, “उनके (येदियुरप्पा के) अनुभव के लिए हमारे प्रमाणीकरण की आवश्यकता नहीं है. विजयेंद्र हों या कोई और वह प्रशासन चलाना जानते हैं.”