उत्तर प्रदेश के अंदर एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल और बीजेपी के संगठन के अंदर बदलाव की चर्चा जोर शोर से हो रही हैं! इस बीच मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के साथ मुलाकात की है! जिस बैठक के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने आज फिर वही नारा दोहरा दिया है जो उन्होंने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए दिया था उन्होंने एक बार फिर से कह दिया है कि हम साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे उनके इस बयान के बाद अब उत्तर प्रदेश में संगठन और मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव के भी संकेत मिल रहे हैं!
We will see a historic victory in 2022 with over 300 seats: UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya pic.twitter.com/bUYFIN5au4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 1, 2021
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल काफी तेज हो रही है और चर्चा हो रही है कि केशव प्रसाद मौर्य को एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है जबकि स्वतंत्र देव सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है यही नहीं बल्कि आईएएस ए.के शर्मा को उपमुख्यमंत्री का पद मिल सकता है! इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा कई मंत्रियों को इस बार हटाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं संगठन के अंदर कई नेताओं की जिम्मेदारी बदलने की बातें भी हो रही है!
वहीं इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बेहद संतोष ने लखनऊ के अंदर मिशन 2022 के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मंथन शुरू कर दिया है इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के मंत्रियों से एक-एक कर मुलाकात की है और उनसे सरकार के कामकाज के साथ ही आम लोगों की पार्टी के प्रति राय भी जान ली हैं!
वही इसके बाद संतोष मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे हैं और वहां कोर कमेटी के साथ बातचीत और बैठक के हैं मानो तो यह जा रहा है कि इससे पहले मुख्यमंत्री के साथ बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बदलाव पर वार्तालाप हुई हैं! वही इन सब के बाद संगठन में फेरबदल की कयास लगातार शुरू हो गई है