उत्तर प्रदेश की सरकार में बड़ा फेरबदल? ठोका दावा- 300 के ज्यादा सीटे

उत्तर प्रदेश के अंदर एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल और बीजेपी के संगठन के अंदर बदलाव की चर्चा जोर शोर से हो रही हैं! इस बीच मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के साथ मुलाकात की है! जिस बैठक के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने आज फिर वही नारा दोहरा दिया है जो उन्होंने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए दिया था उन्होंने एक बार फिर से कह दिया है कि हम साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे उनके इस बयान के बाद अब उत्तर प्रदेश में संगठन और मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव के भी संकेत मिल रहे हैं!

वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल काफी तेज हो रही है और चर्चा हो रही है कि केशव प्रसाद मौर्य को एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है जबकि स्वतंत्र देव सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है यही नहीं बल्कि आईएएस ए.के शर्मा को उपमुख्यमंत्री का पद मिल सकता है! इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा कई मंत्रियों को इस बार हटाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं संगठन के अंदर कई नेताओं की जिम्मेदारी बदलने की बातें भी हो रही है!

वहीं इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बेहद संतोष ने लखनऊ के अंदर मिशन 2022 के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मंथन शुरू कर दिया है इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के मंत्रियों से एक-एक कर मुलाकात की है और उनसे सरकार के कामकाज के साथ ही आम लोगों की पार्टी के प्रति राय भी जान ली हैं!

वही इसके बाद संतोष मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे हैं और वहां कोर कमेटी के साथ बातचीत और बैठक के हैं मानो तो यह जा रहा है कि इससे पहले मुख्यमंत्री के साथ बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बदलाव पर वार्तालाप हुई हैं! वही इन सब के बाद संगठन में फेरबदल की कयास लगातार शुरू हो गई है

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *