भारतीय अभिनेत्री और अदाकारा गौहर खान ने हाल ही में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हुए युद्ध के बारे में बोलती हुई नजर आई. गौहर खान ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इजरायली प्रोडक्ट एवं कंपनियों के बहिष्कार का आवाहन किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इन प्रोडक्ट के लिस्ट को डालते हुए अपने फैंस से कहा कि हम सभी को इन प्रोडक्ट का बहिष्कार करना चाहिए.
गौरतलब है कि गोहर खान 2013 में बिग बॉस-7 का खिताब जीत कर सुर्खियों में आई थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा की अगर आप फिलिस्तीन पर हो रहे अत्याचार के दर्द को जरा भी महसूस करते हैं तो इन इजरायली उत्पादों का बहिष्कार करें. खास तौर पर उन्होंने Nastle और L’oreal के प्रोडक्ट के बहिष्कार करने की बात कही. गौहर खान ने तांडव वेब सीरीज में भी काम किया है.
दरअसल इजरायल और फिलिस्तीन विवाद पर गौहर खान के अलावा नोरा फतेही और कंगना रनौत जैसी अभिनेत्रियों ने भी अपनी बातें रखी थी. कंगना रनौत ने खुलकर इजरायल को सपोर्ट किया तो वही नोरा फतेही और गौहर खान ने फिलिस्तीन का पक्ष लिया.