कोविड सहित भारत के कई अंदरूनी मामलों को गलत तरीके से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश करने वाली अंतरराष्ट्रीय मीडिया के प्रोपेगेंडा की काट के लिए मोदी सरकार है वैश्विक स्तर की अंतरराष्ट्रीय चैनल लॉन्च करने का विचार कर रही है. यह चैनल भारत के सही दृष्टिकोण को वैश्विक स्तर पर दिखाने का प्रयास करेगी. इससे भारत की सही तस्वीर दुनिया के सामने आएगी.
भारत सरकार बीबीसी वर्ल्ड के हित तर्ज पर दूरदर्शन का एक नया चैनल डीडी इंटरनेशनल लॉन्च करने जा रही है जो वैश्विक स्तर पर भारत की आवाज को पेश करने की कोशिश करें.
प्रसार भारती ने अपने बयान में कहा कि नए ” डीडी इंटरनेशनल ” का लक्ष्य बीबीसी वर्ल्ड की तरह लोकप्रियता हासिल कर एक वैश्विक चैनल बनना है. जोकि पूरे विश्व में लोगों द्वारा देखी जा सके.
प्रसार भारती के पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने कहा कि,’ जिस तरह से बीबीसी, सीएनएन या डीडब्ल्यू भारत को कवर करता है ठीक उसी प्रकार यह भी आवश्यक है कि हमारा भी कोई न्यूज़ चैनल विश्व की घटनाओं को कवर करे.’
गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर दूरदर्शन का यह दूसरा चैनल होगा. इससे पहले वैश्विक खबरों को कवर करने के लिए डीडी इंडिया को ‘डीडी वर्ल्ड’ नाम दिया गया था जिसे 2019 में पुनः नाम बदलकर ‘डीडी इंडिया’ नाम दे दिया गया. फिलहाल इस पर अंग्रेजी समाचार और करंट अफेयर्स चलाए जाते हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले भी 2019 में जब पाकिस्तान के द्वारा आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी इसके बाद भी केंद्र सरकार ने एक ऐसी ही घोषणा की थी जिसमें वैश्विक स्तर पर एक मीडिया चैनल को लांच करने की बात हुई थी. हालांकि, अब तक इस पर धरातल पर कोई भी काम नहीं किए गए हैं.
एयर स्ट्राइक के बाद केंद्र सरकार ने अपना बयान दिया था कि वह भारत के लिए ग्लोबल नैरेटिव के विरुद्ध एक समाचार तंत्र को विकसित कर लांच करेगी जिसकी मॉनिटरिंग सेना के प्रमुख द्वारा की जाएगी.