इजरायल और फिलिस्तीन का मामला तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है दोनों ही देशों के बीच मंगलवार को भी संघर्ष देखने को मिल सकते इसराइल ने एक बार फिर से हवाई हमले के जरिए गाजा में ठिकानों को निशाना बना दिया तो इस आतंकी संगठन ने इजराइल में दर्जनों राकेट दाग दिए हैं! इस्राइली हवाई हमले में एक 6 मंजिल की इमारत भी नेस्तनाबूद हो गई है इसमें इस्लामिक यूनिवर्सिटी से समृद्ध लाइब्रेरी थी! इस बीच दिल्ली पुलिस ने बताया है कि गाजा पट्टी की ओर से दक्षिणी इजरायल में हुए रॉकेट हमले में दो हाय कर्मचारियों की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है!
10 मई से गाजा पट्टी पर इसराइल और हमास के बीच संघर्ष चल रहा है यह संघर्ष उस समय से शुरू हुआ था जब आतंकी संगठन ने फिलिस्तीन यों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में यरूशलम की ओर लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें दागी थी! इजरायली सेना ने मंगलवार को बताया था कि उसने रॉकेट लॉन्चर समेत 65 आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए है, हमास कमांडरों के घरों को भी निशाना बना दिया गया है इस अभियान में 60 से अधिक लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया! सेना ने यह भी कहा कि इन आतंकियों ने 90 रॉकेट दागे इनमें से 20 गाजा में ही गिर गए इसराइली सीमा की ओर बढ़ रहे ड्रोन को भी मार गिराया गया!
वहीं दूसरी ओर इस संघर्ष को रोकने की मांग को लेकर इजरायल जेरूसलम और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रहने वाले फरिश्ते नागरिक मंगलवार को हड़ताल पढ़ रहे हैं हालांकि इसराइल ने इनकी मांगों को खारिज कर दिया है और कहा कि पूरे क्षेत्र में हमास हिंसा को बढ़ावा दे रहा है!
लेबनान ने भी दाग दिए गोले-
महेंद्र सेना ने बताया है कि लेबनान से भी 6 गोले दागे गए हैं इनमें से कोई भी सीमा पार नहीं कर पाया है इसके जवाब में लेबनान में उन स्थानों पर जवाबी कार्यवाही कर दी गई है जहां से गोले दागे गए थे! जबकि लेबनानी सूत्र ने बताया है कि इसराइली तो खाने से लेबनान में 22 गोले दागे गए!
52000 फिलिस्तीनियों का पलायन-
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों की एजेंसी ने जानकारी दी है कि इस्राइली हवाई हमले के चलते 52 हजार से अधिक फलीस्तीन के नागरिकों ने पलायन किया है हमने से गाजा पट्टी में छह अस्पतालों और नो प्रायमरी हेल्थ केयर सेंटर समेत करीब 450 इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है एजेंसी का कहना है कि गाजा में दिल दहलाने वाली स्थिति हो गई है!