तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का रवैया जिस तरह से आए दिनों देखने को मिल रहा है उससे लगता है उन्हें विवादों में रहने की आदत सी हो गई है. कुछ इस तरह के ही विवाद को जन्म तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहाद हकीम ने दिया है. फिरहाद हकीम के वायरलय वीडियो में उन्होंने बीजेपी और केंद्रीय सुरक्षा बल सीआईएसएफ को ‘सूअर’ कह कर संबोधित किया है. बता दें कि फिरहाद हकीम कोलकाता के मेयर और तृणमूल कांग्रेस के नेता है.
अपने एक रैली में फिरहाद हकीम ने कहा कि,’भाजपा सूअर का बच्चा है.’ इसके साथ-साथ सुनो धमकी देते हुए कहा कि अगर,’ बीजेपी सूअर का बच्चा आता है तो सबसे पहले उसको मारो. वह जहां जाए उसको मारो. इन सूअर के बच्चों को जीने मत दो.’ इस विवादास्पद वीडियो को बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
TMC Leader and EX Mayor of Kolkata Firhad Hakim.
Listen last 24 second, Ye Election ho jaane do "Suwar ka bcha CISF" ke against action lenge. He is same Leader who describes Kolkata port area as Mini Pakistan pic.twitter.com/jGFfu66IM4— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) April 19, 2021
बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपने कटु वाक्यों को बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी उनके इलाके में आए तो तो उन्हें मार मार कर खदेड़ दिया जाएगा. बीजेपी पर निशाना साधने के बाद उन्होंने सीआईएसएफ बल पर निशाना साधते हुए कहा कि,’ एक बार चुनाव खत्म हो जाने दो तब हमारी सीआईडी ‘ सूअर के बच्चे ‘ सीआईएसएफ पर कार्रवाई करेगी.
फिरहाद हकीम के लिए यह पहली दफा नहीं है जब इन्होंने ऐसे शब्दों को खुले मंच से लोगों को कहा है. इससे पहले भी उन्होंने कोलकाता के एक मुस्लिम बहुल इलाके को मिनी पाकिस्तान कह कर संबोधित किया था. इन कथनो से फिरहाद हकीम मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं.