अभी कुछ हफ्ते पहले राहुल गाँधी को चुनाव प्रचार के दौरान एक छोटे से बच्चे ने रेस लगाने की चुनौती दी थी. इस चुनौती को राहुल गाँधी ने स्वीकार तो नहीं किया लेकिन उस बच्चे को एक जोड़ी नए जूते खरीद कर देने का वादा जरूर कर डाला. अब खबर यह है की राहुल गाँधी ने वह जूते भिजवा दिए हैं और अब उन जूतों के दाम को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी हैं.
यह पूरा मामला राहुल गांधी के तमिलनाडु में प्रचार दौरान कन्याकुमारी से तिरुवनंतपुरम की एक यात्रा के दौरान हुआ था. इस दौरान सड़कों पर सैंकड़ों की संख्या की लोग राहुल गाँधी को देखने के लिए मजूद थे, कुछ लोग उनका अभिवादन करना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने एक चाय की दूकान के पास रुकने का फैसला किया, इस दूकान पर एक धावक लड़के से उनकी मुलाकात भी हुई.
बताया जा रहा है की इस लड़के का नाम एंटोनी फेलिक्स (antony felix) है और यह 12 वर्ष का हैं. राहुल गाँधी ने उस लड़के को अपने पास बुलाया और कुछ सवाल जवाब किए. इस दौरान उन्होंने लड़के ने बताया की वो अभी पांचवीं क्लास में पढता है और रोज़ाना 100 मीटर की दौड़ लगाता हैं.
इस बात को सुनकर राहुल गाँधी ने पूछा की क्या तुम मुझसे भी तेज़ दौड़ सकते हो तो इसपर लड़के ने कहा की हाँ मैं आपसे भी तेज़ दौड़ सकता हूँ. इस बात को सुनकर राहुल गाँधी बहुत ही ज्यादा खुश हुए लेकिन उसके पैर नंगे देखकर राहुल गाँधी ने उससे वादा किया की वह उसके लिए नए जूते भिजवाएंगे.
आम तौर पर नेताओं के ऐसे वादे केवल वादे ही रह जाते हैं, लेकिन राहुल गाँधी ने अपना वादा निभाया है. कुछ लोग इसे नकली और बहुत सस्ते बता रहें है तो कुछ लोग इसे बहुत ही महंगा बता रहें हैं. लेकिन आपको बता दें की ASICS वेबसाइट पर इस जूते की कीमत 5,499 रुपये बताई जा रही हैं.