रूस ने नए कोरोना के मध्यनज़र उसकी रोकथाम के लिए दुबारा से कुछ नियम लागू कर दिए हैं. लेकिन रूस के लोग इन नियमों से इतना पक गए हैं की, उन्होंने अब इन नियमों का विरोध करना शुरू कर दिया हैं. बताया जा रहा है की, रूस में लोग पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे को लिप-किस करते हुए अनूठा प्रदर्शन कर रहें हैं.
इनमें से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यह तस्वीर रूस में एक ट्रेन के अंदर करीब 30 कपल्स की हैं, जो इन नियमों के खिलाफ एक दूसरे को लिप-किस करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं. इस तस्वीर के इलावा बहुत सारी वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें कपल्स एक दूसरे को लिप-किस करते हुए दिखाई दे रहें हैं.
ट्रैन के अंदर का वीडियो और तस्वीरें इस लिए वायरल हुई क्योंकि ट्रैन में सवार कर रहे लोग उस समय चौंक गए जब 30 लोग अचानक से अपना मास्क उतारकर एक दूसरे को किस करने लगे. यह देखते हुए बाकी के लोग अपने अपने मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाने और और फोटो खींचने लगे.
बताया जा रहा है की यह पूरा मामला रूस के येकातेरिनबर्ग शहर का है. जिसमें बीते 24 दिसंबर 2020 को 30 लोगों ने यह अनोखा प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन के बाद से तो मानो रूस में ऐसी तस्वीरों और वीडियो की तो बाढ़ ही आ गयी. विरोध प्रदर्शन कर रहें लोगों का कहना हैं की, हम यह प्रदर्शन एक नए गाने लेट्स किस बाई द बैंड पिंक ग्लासेस (Let’s Kiss By The Band Pink Glasses) के सम्मान में कर रहें हैं.
विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है की पहले हम रात 11 बजे के बाद म्यूजिक कंसर्ट और रेस्टोरेंट में लोगों में ऐसे नियमों के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए जागरूकता फैलाते थे. लेकिन जब वहां से हमने ज्यादा उम्मीद नज़र नहीं आई तो हमने ट्रेन में इस प्रदर्शन को करने का फैसला किया.
हमारा यह प्रदर्शन कामयाब रहा और आज रूस के कौने-कौने से इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है की हमारा मकसद लोगों को इस अनजान डर से बाहर लाने का है न की उनकी सार्वजनिक सेवाओं में रुकावट डालने का.