बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की पत्नी उम्मे अहमद शिशिर एक बार फिर से गर्भवती हो चुकी हैं. 2021 में शाकिब तीसरी बार बाप बनने जा रहें हैं और उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. जहां उन्होंने अपने फैंस के लिए पोस्ट करते हुए लिखा की, “नया साल, नई शुरूआत, नई चीज. सभी को सालगिरह मुबारक हो.”
इस पोस्ट में वह अपनी पत्नी के बेबी बंप पर किस करते हुए दिखाई पड़ रहें हैं. यह बहुत ही ज्यादा भावुक तस्वीर हैं जिसमें दोनों ने अपनी आंखे बंद कर रखी हैं, जैसे वह इस पल को हमेशा के लिए समेटना चाहते हों. शाकिब मार्च 2020 से ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिका में रह रहें हैं.
इस दौरान अमेरिका और दुनिया में महामारी का प्रकोप बढ़ने लगा था और देश दुनिया में फ्लाइट्स पर रोक लग गयी थी. ऐसे में शाकिब अपनी पत्नी के साथ मार्च से ही ससुराल में रह रहें हैं. शाकिब की पत्नी और वह खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं इसलिए वह अपने बारे में सोशल मीडिया पर डालकर अपने फैंस का दिल जीतते रहते हैं.
शाकिब के करियर की बात करें तो यह फिलहाल अपने करियर के सबसे मुश्किल समय से गुज़र रहें हैं. इन्होने पिछले 15 महीने से ज्यादा वक्त से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हैं. 33 वर्ष के शाकिब के लिए अब मैदान में वापसी कर पाना मुश्किल होता जा रहा हैं.
परिवार की बात करें तो शाकिब पहली बार 8 नवंबर 2015 को पिता बने थे और उन्होंने अपनी पहली संतान का नाम अलाइना उबरे हसन रखा था. इसके बाद वह दूसरी बार 24 अप्रैल 2020 को पिता बने और तब इन्होने अपनी संतान का नाम इरम हसन रखा और अब 2021 में वह एक बार फिर से पिता बनने जा रहें हैं.
शाकिब अल हसन ने 2012 में ही बांग्लादेशी-अमेरिकी नागरिक उम्मे अहमद शिशिर के साथ निकाह कर लिया था. शाकिब बताते हैं की उम्मे अहमद शिशिर के साथ उनकी सबसे पहली मुलाकात इग्लैंड में हुई थी जब वह काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए वहां गए हुए थे.