राजनीती में दुश्मन नहीं होते बस वक़्त होता हैं, ऐसा ही देखने को मिला हमें पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खास रहे शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikary) ज्योतिरादित्य सिंधिया के तर्ज़ पर बीजेपी में शामिल होने जा रहें हैं.
जिस प्रकार एक समय पर सिंधिया और राहुल गांधी की जैसी दोस्ती थी. तब कोई सोच नहीं सकता था की, ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो जायेंगे. उसी प्रकार शुभेंदु अधिकारी जिस प्रकार ममता बनर्जी के ख़ास हुआ करते थे, कोई यह नहीं सोच सकता था की वह एक दिन TMC छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जायेंगे.
शुभेंदु अधिकारी को लेकर बीजेपी और मीडिया में बहुत पहले से ख़बरें चल रही थी की वह चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ता और नेता इसे महज़ एक अफवाह बताते रहें. फिर मंगलवार को जब शुभेंदु अधिकारी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गयी तो तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेताओं में हड़कंप मच गया.
ऐसे में TMC से पहले ही अपना नाता तोड़ चुके मुकुल रॉय ने मीडिया को बयान देते हुए बताया की 19 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर के दौरे पर आने वाले हैं. इसी दौरान शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो जायेंगे. मुकुल रॉय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की, “शुभेंदु पर फैसला हो गया है. 2 या 4 दिन में पार्टी में आएंगे. सब कुछ बात हो चुकी है.”
मुकुल रॉय ने कहा की ममता बनर्जी अब राज्य में कितने भी दौरे कर लें TMC दुबारा सत्ता में नहीं आएगी. आपको बता दें की शुभेंदु अधिकारी की तरह मुकुल रॉय भी ममता बनर्जी के करीबी नेता थे, यहां तक की इन्हें ममता बनर्जी का दाहिना हाथ माना जाता था. 2017 में ही मुकुल रॉय ने TMC से इस्तीफ़ा देते हुए BJP का दामन धाम लिया था.