खालिस्तानियों के समर्थन में उतरे पंजाबी गायक की कंगना ने लगाई क्लास

किसान आंदोलन को लेकर जहां राजनितिक दल एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे हुए हैं, वहीं उनके समर्थक भी एक दूसरे पर सोशल मीडिया पर कड़े प्रहार कर रहें हैं. आज इसका जीता-जागता सबूत हमने कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के ट्विटर अकाउंट में देखने को मिला.

कंगना जहां अपने द्वारा पोस्ट किये गए 100 रूपए में दादी उपलब्ध वाली पोस्ट को डिफेंड करती नज़र आयी, वहीं पंजाबी गायब दिलजीत दोसांझ खालिस्तानी समर्थकों को डिफेंड करते हुए नज़र आये. तीखी बहस के दौरान कंगना ने दिलजीत को करण जोहर का पालतू तक कह डाला.

दिलजीत ने सबसे पहले एक वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो में वही दादी थी मजूद थी जिसे कंगना ने शाहीन बाग़ वाली दादी बताया था. उसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा की, “ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए आंदोलन कर रही थी वो ही बिलकिस बानो दादीजी किसान आंदोलन के एमएसपी के लिए भी आंदोलन करती हुई दिखीं. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं. क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने. इसे तुरंत खत्म करो.”

कंगना के इस ट्वीट का जवाब देते दिलजीत ने लिखा की, “तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है…? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की…? ये बॉलिवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं… झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशंस से खेलना आप अच्छे से जानती हो.” इस बात पर कंगना भड़क गयी और उन्होंने लिखा की, “ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजाती हूँ, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूँ तेरे जैसी चमची नहीं, जो झूठ बोलूँ, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पर कमेंट किया है, अगर कोई गलत साबित कर दे तो माफी माँग लूँगी.”

मामला और ज्यादा तब भड़का जब दिलजीत ने लिखा की, “बात क्या हो रही है और ये जा किधर रही है. दिमाग ठीक है तेरा? बात न घुमा, सीधा जवाब दे. जो भौंकी है तू हमारी माँओं के लिए. आके हमारी उन माँओं से बात कर जिन्हें तूने 100 रुपए का कहा, सारी हीरोइनगिरी निकाल देंगी.” जवाब में कंगना ने लिखा की, “पंजाबी समझ आती है मुझे जिन्होंने दिल्ली में दंगे करवाए. खून की नदियाँ बहाईं उनको बचाते हुए शर्म नहीं आती? तुझे क्या शर्म आएगी, करण जौहर कैसे काम देता है, सबको पता है.” इसपर दिलजीत लिखते हैं की, ”

दिलजीत यही नहीं और उन्होंने आगे लिखा की, “आजा आजा, ओए बददिमाग, बदतमीज. बात हो रही है उसकी जिस माँ को तूने 100 रुपए दिहाड़ी वाला कह के फोटो डाली थी. उसका जवाब सुन लिया या दोबारा भेजूँ. ऐसे ही बात न घुमा. जोड़-तोड़ बॉलीवुड में चलता हेागा तेरा, पंजाबियों के साथ नहीं चलना.” बाद में दोनों शांत हो गए और इनके समर्थक सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ बहस करते हुए नज़र आये.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *