केंद्र सरकार द्वारा लाये गए इन कृषि सुधार से जुड़े तीन बिलों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर पंजाब से आये हुए किसान डेरा जमाकर बैठे हुए हैं. आपको जानकार हैरानी होगी की पंजाब के किसान भारत के सबसे समृद्ध किसान हैं और पंजाब की सरकार ने एक कानून बनाया है जिसके तहत यह तीनों बिल पंजाब में लागू नहीं होंगे.
इसके बावजूद पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर चुके हैं और जंतर मंतर पर जाकर धरना देने की मांग कर रहें हैं. यह किसान अनिश्चितकाल तक धरने की तैयारी के साथ दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं और इनके पास दो से तीन महीने तक का राशन भी मजूद हैं. इसके इलावा दिल्ली की मस्जिदों ने इन किसानों के लिए अपने भोजन भंडार खोल दिए हैं.
जिस तरह से विरोध हो रहा है और जिन बिलों का विरोध हो रहा हैं जब उनसे जुडी जानकारी लेने के लिए मीडिया के कर्मचारी इन किसानों के पास गए तो वह भी हैरान रह गए. मीडिया के सामने कोई भी किसान इस बिल से जुडी ठीक तरह से जानकारी देने में नाकाम रहा, कुछ लोगों ने जानकारी दी भी तो वह वत्स ऐप में फॉरवर्ड हुई फेक न्यूज़ टाइप थी.
ऐसे में सवाल यह उठता है की क्या इन किसानों को सच में पता भी है की यह तीन बिल क्या हैं? क्योंकि KNOW THE NATION के कई वीडियो सामने आये हैं जिसमें किसानों के साथ उनके पत्रकारों की बातचीत हुई हैं. ऐसे में जब एक पत्रकार ने ‘प्रदर्शनकारी’ से पूछा कि आप यहाँ पर किस कानून का विरोध करने के लिए आए हैं तो वो बोले हम तो अपने रोज़गार के लिए यहाँ आये हैं.
"Whatever Modi Ji is doing is not good! Zamindars work very hard, what will they get?"
"And farm bills?"
"The bill is alright, but Modi Ji is not good!"Many people like him came to protests to meet their relatives who came from Punjab.#FarmBills2020 #FarmersProtestHijacked pic.twitter.com/2RQgtn9su4
— Know The Nation (@knowthenation) November 29, 2020
एक ने कहा की मैं किसानों के साथ हूँ, जब उनसे पूछा की किसान प्रदर्शन क्यों कर रहें हैं तो वह यह बताने में असमर्थ नज़र आया. एक ने कहा की मोदी पुरे देश की किसानों की जमीन छीनकर अम्बानी और अडानी को दे रहा हैं. यहाँ तक की जब किसान एकता संघ के छात्र विंग के नेता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा हम मोदी को सत्ता से उतारना चाहते हैं, हालाँकि वह तीनों बिलों के नाम बताने में भी असमर्थ था.