TRP Scam में बुरा फसा India Today Group अब ED करेगी इसकी जाँच

TRP CASE INDIA TODAY GROUP REPUBLIC TV: मुंबई पुलिस ने जिस FIR जिक्र करते हुए Republic Channel को फ़साने की कोशिश की थी. उस FIR में Republic Bharat नहीं बल्कि India Today Group का नाम सामने आया हैं. इसके साथ ही अब इस Group पर Money Laundering के मामले पर ED कार्यवाही करने जा रही हैं.

पुलिस की FIR की तरह ED अपनी तरफ से एक ECIR दर्ज़ करता हैं. बताया जा रहा है की India Today Group को लेकर ED ने ECIR दर्ज़ कर ली हैं. फिलहाल यह जांच CBI द्वारा की जा रही है और CBI अपनी जांच में पुलिस द्वारा अब तक की गयी जाँच को भी शामिल कर सकता हैं.

जैसा की आप सभी जानते होंगे 8 अक्टूबर को आयोजित एक प्रेस वार्ता में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने रिपब्लिक टीवी और अर्णब गोस्वामी पर अपने चैनल की झूठी TRP दिखाने का आरोप लगाया था. पुलिस कमिश्नर ने यहाँ तक कह दिया था की अर्नब गोस्वामी ने 500 रूपए प्रति परिवार को देकर कहा था की वह Republic का टीवी 24 घंटे चलाकर देखें.

फिर 9 अक्टूबर की देर शाम को ही Republic Bharat ने साबित किया की जिस FIR की पुलिस कमिश्नर बात कर रहें हैं. उस FIR में उनका नाम ही नहीं हैं, लेकिन इस दौरान Republic Bharat से बजाज पल्सर और पार्ले जी जैसे ब्रांड्स ने दूरी बना ली और चैनल को जबरदस्त नुक्सान हुआ.

इस वजह से अर्नब गोस्वामी ने पुलिस कमिश्नर पर 200 करोड़ रूपए का मानहानि केस ठोक दिया. मामला कोर्ट में हैं और कोर्ट में Republic Bharat साबित कर चूका है की उन्होंने टीवी पर जो भी TRP से जुड़े आंकड़े दिखाए हैं वह सही हैं. उन्होंने अपनी तरफ से उन आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं किया.

जबकि पुलिस कमिश्नर द्वारा जब इस TRP Scam का सारा ठीकरा Republic Bharat पर फोड़ा जा रहा था तो India Today Group से जुड़े पत्रकार और कुछ अन्य टीवी चैनल्स से जुड़े पत्रकार भी Republic Bharat के खिलाफ बड़ी बड़ी बातें करते नहीं थक रहे थे. जैसे ही पता चला की Fake TRP की FIR में नाम Republic Bharat नहीं बल्कि India Today Group का हैं तब से इनके पत्रकारों द्वारा Fake TRP से जुड़ा एक भी ट्वीट हमें देखने को नहीं मिला.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *