cardi b goddess durga: रैपर कार्डी बी ने माँ दुर्गा के पोज़ देते हुए पकड़ा था जूता, अब मांगनी पड़ी माफ़ी

cardi b goddess durga: फुटवियर मैगजीन के कवर पेज पर माँ दुर्गा का एक पोज़ देते हुए रैपर कार्डी बी ने हाथ में जूता पकड़ा हुआ था. इस पोज़ में में वह माँ दूसरा के स्टाइल में 10 हाथों के साथ पोज़ दे रही थी. इस मैगज़ीन की कवर फोटो जैसे ही इंस्टाग्राम पर डाला गया लोगों ने गुस्से में कमैंट्स करना शुरू कर दिया.

इस कवर फोटो के साथ कंपनी ने कैप्शन में लिखा हुआ था की, “जॉर्जेस हॉबेइका की ड्रेस में वह हिंदू देवी मां दुर्गा (Maa Durga) को सम्‍मान दे रही हैं, जिनके रक्षा करने और आंतरिक शक्ति जैसे प्रतीक आधुनिक काल में भी उतने ही प्रतिध्वनित होते हैं जितने कि सदियों पहले होते थे. दुर्गा की तरह कार्डी बी इस समय में महिलाओं की एक अहम आवाज हैं.”

इसके बाद लोगों ने धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए रैपर कार्डी बी को जमकर फटकार लगाई. लोगों ने उस पोस्ट को रिपोर्ट तो इंस्टाग्राम करना भी शुरू कर दिया. कार्डी बी इस विवाद को बढ़ाने से अच्छा खत्म करने में भलाई समझी और उन्होंने इस तस्वीर को तुरंत अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया.

कार्डी बी ने फिर एक अन्य पोस्ट डालते हुए लोगों से माफ़ी मांगी और कहा की, “दोस्‍तों, मुझे माफ करें. मेरा मतलब किसी की संस्कृति का अपमान करना नहीं था. मैं अतीत को नहीं बदल सकती, लेकिन मैं भविष्य के लिए और अधिक सतर्क रहूंगी. लव यू दोस्तों.”

इसके बाद कार्डी बी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस विषय पर बात करते हुए कहा की, “जब मैंने ये शूट किया तो निर्माता ने मुझे बताया कि आप शक्ति, स्त्रीत्व और मुक्ति का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं और यह ऐसी चीजें हैं जिन्‍हें मैं प्यार करती हूं. यदि लोगों को लगता है कि मैं उनकी संस्कृति या धर्म का विरोध कर रही हूं तो मैं कहना चाहती हूं कि यह मेरा उद्देश्य नहीं था. मुझे किसी के धर्म को ठेस पहुंचाना पसंद नहीं है. यदि कोई मेरे धर्म के साथ ऐसा करे तो मुझे भी यह पसंद नहीं आएगा.”

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *