महाभारत एक ऐसा धारावाहिक है जो अब तक काफी बार बनाया जा चुका है लेकिन बी आर चोपड़ा की महाभारत हर किसी के दिल और जहन में बसी हुई है हालांकि BR चोपड़ा के द्वारा निर्देशित महाभारत के सामने आज की बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी की महाभारत भी फीकी पड़ती नजर आते हैं लोग आज भी उसी पुरानी महाभारत को देखना ही पसंद करते हैं और इस महाभारत के सभी किरदारों को लोग आज भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं चाहे फिर वह विषम पितामह का रोल हो या फिर करण का रोल!
ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको आज भी महाभारत में उनके करण के किरदार के लिए ही जाना जाता है लेकिन क्या आप लोग यह सब जानते हैं कि पंकज धीर पहले करण का किरदार निभाना ही नहीं चाहते थे!
दरअसल एक इंटरव्यू के अंदर उन्होंने बताया था कि वह पहले भगवान श्रीकृष्ण या फिर अर्जुन का किरदार निभाना चाहते थे क्योंकि उनको बाकी किरदारों के बारे में कोई जानकारी ही ज्यादा नहीं थी तो ऐसे में उनको लगता था कि महाभारत में अर्जुन और कृष्ण का रोल ही अहम किरदार है!
हालांकि इसके बाद महाभारत के निर्देशक ने उनको करण के किरदार की अहमियत के बारे में समझाया लेकिन उसके बावजूद भी पंकज धीर को उनकी बातों पर यकीन ही नहीं हुआ तो ऐसे में उन्होंने करण पर लिखी किताब उनको पढ़ने के लिए दे दी! वही उस किताब को पढ़ने के बाद पंकज को यकीन हो गया कि कल कितने बड़े योद्धा हुआ करते थे वही पंकज ने फिर इस किरदार को बेहतरीन निभाने के लिए काफी मेहनत की थी और इसका परिणाम तो आपने महाभारत में देख ही लिया होगा!