त्योहारों का मौका है, लोग ऐसे मौकों पर अक्सर अपना आशियाना बनाने की सोचते हैं. ऐसे में HDFC Ltd ने प्राइम लेंडिग रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती करते हुए अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया हैं. 10 बेसिस पॉइंट सुनने में भले ही छोटा लगे लेकिन जब आपका लोन लाखों में हो और अवधि 10 साल या उससे ज्यादा हो तो यह 10 बेसिस पॉइंट आपके हजारों रूपए ब्याज के रूप में बचा देते हैं.
आपको बता दें की अगर आप HDFC Ltd से होम लोन लेने जा रहें हैं तो आपको सालाना ब्याज दर 6.90 प्रतिशत पर लोन मिल जाएगा. आपको बता दें की HDFC Ltd अपने लोन्स को फ्लोटिंग रेट्स को RPLR के आधार पर बदलती रहती हैं. HDFC से पहले Bank of Baroda ने भी अपने होम लोन की ब्याज की दर को 7 प्रतिशत से घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दिया था.
इसके इलावा कॉम्पिटिशन के चलते सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara bank) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.05 से 0.15 फीसदी तक की कटौती करके अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की हैं. जिससे नई ब्याज दर 7.40 फीसदी से घटकर 7.35 प्रतिशत रह गयी हैं.
इन बैंकों के इलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने होम लोन में 10 पॉइंट की कटौती कर दी हैं. हालांकि महिला आवेदकों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 5 पॉइंट की अतिरिक्त छूट देने का भी ऐलान किया हैं. ऐसे में महिला लोन आवेदकों को 0.15 प्रतिशत के फायदे के साथ लोन लेने का अवसर मिलेगा.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन लेने वालों को प्रोसेसिंग फीस भी माफ़ करने का ऐलान कर दिया हैं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की, हमने यह छूट 1 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच आवेदन करने वालों को दी हैं. इस छूट की बदौलत वह 10000 रूपए तक की प्रोसेसिंग फीस से छुटकारा पा सकेंगे.