दिवाली और धनतेरस के मौके पर लोग अपनी पाया के हिसाब से सोना जरूर खरीदते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से सोने का रेट काफी तेज़ी से बढ़ा हैं. ऐसे में कुछ लोग सोने में निवेश सिक्कों में करना पसंद करते हैं, यह सिक्के घर की तिजोरी या फिर बैंक के लॉकर में पड़े रहते हैं. जिसका कोई लाभ आपको नहीं मिलता जब तक की आप उसे बेच न दें. लेकिन सोने के सिक्कों से जुडी एक दिक्कत यह भी होती है की उसपर सबसे पहले कंपनी मेकिंग चार्जेज वसूल करती हैं.
उसके बाद उसपर 3 प्रतिशत GST लगाया जाता हैं, ऐसे में एक सिक्का आपको सोने के मार्किट रेट से लगभग 10%-25% ज्यादा ही मिलता हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको सोना मार्किट रेट से 50 रूपए प्रति ग्राम कम कीमत पर मिले और सालाना 2.5 प्रतिशत का ब्याज भी मिले? न ही उसपर कोई GST देना पड़े और न ही उसके मेकिंग चार्जेज देने पड़े. 8 साल बाद सोने के मार्किट रेट पर ही पैसे उठा लें.
ऐसी ही एक स्कीम मोदी सरकार द्वारा लायी गयी हैं, इस स्कीम का नाम ‘स्वर्ण गोल्ड बांड’ हैं. इस बांड के तहत आप 1 ग्राम से लेकर 4 किलो तक सोने में निवेश कर सकते हैं. यह बांड 5 साल के बाद आप कभी भी तुड़वा सकते हैं हालांकि यह बांड 8 साल की अवधि के लिए होता हैं. अगर आप इस 8 साल की अवधि को पूरा कर लेते हैं तो आपको कैपिटल-गेन टैक्स नहीं देना पड़ता.
अगर आप इस योजना के बारे और अधिक जानकारी चाहते हैं तो ऊपर दिए वीडियो को आप जरूर देखें. इसके इलावा इस योजना में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो 9 नवंबर 2020 से शुरू हुई यह योजना 13 नवंबर 2020 तक चलेगी. आप अपने इंटरनेट बैंकिंग या फिर डिमैट अकाउंट से इसमें निवेश कर सकते हैं. अगर नहीं समझ आये तो आप अपने बैंक की शाखा में जाकर भी इसमें निवेश करने का आवेदन कर सकते हैं.