आपको याद होगा की मुंबई पुलिस ने कुछ दिन पहले Republic Bharat पर Fake TRP का आरोप लगाते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद देश के बड़े-बड़े मीडिया हाउस और टुकड़े टुकड़े गैंग मीडिया और सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हो गयी थी. बाद में पता चला की था, Fake TRP वाली FIR में Republic Bharat का कहीं नाम ही दर्ज़ नहीं था.
यह फिर India Today Group के खिलाफ हुई थी न की Republic Bharat के खिलाफ. ऐसे में मामला कोर्ट पहुंचा और अब वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बेटे अखिल सिब्बल ने बॉलीवुड के एक प्रख्यात प्रोडक्शन हाउस का पक्ष रखते हुए यह स्वीकार किया है की, Republic Bharat की TRP सही हैं.
अखिल सिब्बल ने यह भी माना की भारत में केवल दो इंग्लिश न्यूज़ टीवी चैनल ही 70 प्रतिशत व्यूअरशिप का प्रतिनिधित्व करते हैं और यह दो चैनल कोई और नहीं बल्कि ‘रिपब्लिक टीवी’ और ‘टाइम्स नाउ’ हैं. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की अखिल सिब्बल जिस बात को आज स्वीकार कर रहें हैं उसका आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनके पिता कपिल सिब्बल ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर लगाया था.
कपिल सिब्बल ने महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार और मुंबई पुलिस के साथ मिलकर रिपब्लिक टीवी पर टीआरपी से छेड़छाड़ और ज़्यादा व्यूअरशिप दिखाने के लिए गलत आंकड़ें पेश किये जाने का आरोप लगाया था. आपको बता दें की दिल्ली उच्च न्यायालय में बॉलीवुड के एक प्रख्यात प्रोडक्शन हाउस ने रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था और उनपर कार्यवाही की मांग की थी.
इस सन्दर्भ में जब दलील आगे बढ़ी तो कपिल सिब्बल के बेटे अखिल ने रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ को लेकर कहा की समाचार चैनलों को खुद से संयमित रहना चाहिए और बॉलीवुड पर अपनी TRP के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने का प्रयास नहीं करना चाहिए. यह पूरी याचिका उस सन्दर्भ में हैं जब मीडिया की तरफ से बॉलीवुड के लिए इस लाइन का जिक्र किया गया था, “अरब का हर इत्र बॉलीवुड के पेट में मौजूद गंदगी, कूड़े, कचरे और बदबू को हटा नहीं सकता है.”