Tejashwi Yadav Birthday Specials: जैसा कि आप टाइटल से ही समझ गए होंगे हम किन की बात कर रहे है। जी हां लालू यादव के 2 बेटे है तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव। जिसमे से 9 नवंबर को तेजस्वी यादव का बर्थडे है। आज तेजस्वी यादव 31 साल के हो जायेंगे । अब कंफ्यूज़न इस बात का है कि दोनों भाईयो में से बड़ा कोन है।
रीसेंट में हुए बिहार के एक्सीस्ट पोल के अनुसार तेजस्वी यादव सीएम बनने की रेस में हैं। जो की कहा जा रहा है। कि अब तक के सबसे छोटे सीएम होंगे। आज ही के दिन रिजल्ट भी आ जायेगा की बिहार की सत्ता किसके पास होगी। परन्तु तेजस्वी यादव के दिए गए दस्तावेजो की वजह से यह मुद्दा गर्माया हुआ है की आखिर में इन दोनों भाइयो में से बड़ा कोन है।
तेजस्वी यादव ने राघोपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग में जो हलफनामा दाखिल किया है, उसके अनुसार उनकी उम्र 31 साल है। तेजस्वी यादव के उम्र पर कोई विवाद नहीं है। वह नवंबर को 31 साल के हो रहे हैं। लेकिन विवाद उनके बड़े भाई की उम्र को लेकर है। वह इनसे छोटे कैसे हैं।
इस लिखित हलफनामे के अनुसार तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव से छोटे है। जबकि असलियत में तेज प्रताप यादव बड़े भाई है हलाफनामे के अनुसार तेजस्वी जी 31 साल क् हो जायेंगे और तेज प्रताप 30 के। जबकि तेज प्रताप उम्र में बड़े है इसी सब्य कंफ्युजन की वजह से लालू यादव के दोनों पुत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे है।
2015 के चुनाव में जब यह मुद्दा उठा था, तब कहा गया था कि मानवीय भूल की वजह से ऐसा हुआ है। लेकिन हर चुनाव में दोनों भाई इसे लेकर ट्रोल होते हैं। अब खबर यह आ रही हैं कि पटना स्थित आवास पर तेजस्वी सादे समारोह में ही बर्थडे मनाएंगे। नतीजे आने के बाद ही जश्न होगा।