पीलीभीत मामला: मुंह में पुआल ठूसकर मारने से पहले की गयी थी बच्ची से दरिंदगी

हमारे देश के नागरिकों की मानसिकता किस दिशा में जा रही हैं और इसे कैसे सुधारा जाए. इसका जवाब आपको कहीं मिलता नज़र नहीं आ रहा, फिलहाल कुछ नज़र में आ रहा है तो वो हैं अपराध. यह अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहें हैं, सरकार ठोस कानून बनानी हैं. फिर उस ठोस कानून का दुरूपयोग पैसे हेंठने के लिए कुछ लड़कियों द्वारा किया जाता है और वही ठोस कानून फिर नर्म पड़ जाता हैं. जिसकी सज़ा उन लड़कियों को भुगतनी पड़ती हैं, जिनके साथ असल में कोई दरिंदगी होती हैं.

आपको बता दें की पीलीभीत के माधोटांडा इलाके में अखंड पाठ के बाद एक बच्ची के गायब होने की खबर पुलिस को मिली. यह अखंड पाठ शुक्रवार सुबह 11 बजे माधोटांडा क्षेत्र में गोमती उद्गम स्थल पर एक किसान द्वारा करवाया गया था. उसके बाद बीच में बिजली चली गयी और एक व्यक्ति अखंड पाठ से उठकर जनरेटर चलाने के लिए चला गया. लोगों का कहना है की उसकी बेटी भी थोड़ी देर बाद अपने पिता के पीछे-पीछे चली गयी.

बाद में पिता वापिस आया और बेटी न दिखी, लोगों ने बताया की वह आपके पीछे गयी थी. पिता ने आस पास देखा लेकिन बेटी के न मिलने पर उन्होंने पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज़ करवा दी. अगले दिन सुबह तड़के किसी ने पुलिस को सुचना दी की उसके खेत में एक बच्ची का शव पड़ा हैं, ऐसे में मौके पर पुलिस और एसपी जयप्रकाश पहुंचे. बच्ची निवस्त्र हालत में पड़ी हुई थी और उसके मुंह में पुआल ठुंसी हुई थी.

पुलिस ने आस पास तलाशी शुरू की तो खेत में एक युवक छुपा हुआ पाया गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम में साफ़ हो गया की लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था और दुष्कर्म के बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. लोगों ने मौके पर मजूद पुलिस का जमकर विरोध किया. पुलिस के बार बार समझाने और आश्वाशन दिए जाने के बाद ही लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जाने दिया.

फिलहाल जांच में पता चला है की खेत में कहीं पर भी इस घटना को अंजाम नहीं दिया गया. उस लड़के ने घटना को अंजाम कहीं दूसरी जगह दिया और लड़की को वहां लाकर फेंक दिया था. इसके बाद जब किसी ने शव को देख लिया और भीड़ इक्क्ठा होने लगी तो ऐसे में लड़के ने खेतों में छुपना सही समझा. हालाँकि पुलिस ने उसे छानबीन के दौरान पकड़ लिया, अभी यह नहीं बताया गया की आरोपी नाबालिक है या फिर बालिक. ऐसे में सवाल वही है यह घिनौनी मानसिकता के उत्पन्न होने का कारण क्या हैं? और इसे कैसे रोका जा सकता हैं.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *