Kajal Aggarwal Honeymoon: 30 अक्टूबर को सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) एक बिजनेसमैन गौतम किचलू (Gautom Kichlu) के साथ शादी के बंधन में बंध गयी थी. इसके बाद अब वह इस वक़्त मालदीव में अपने पति के साथ हनीमून (Kajal aggarwal honeymoon news) के लिए गयी हुई हैं. इस दौरान उन्होंने अपना फोटोशूट भी करवाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की.
काजल की शादी की बात करें तो इनका विवाह पंजाबी और कश्मीरी रीती रिवाजों के साथ संपन्न हुआ. दोनों ने 7 जन्म साथ रहने की कसमें खाई और अब जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं उन्हें देखकर काजल अग्रवाल के फैंस उन्हें हमेशा खुश रहने की दुवायें दे रहें हैं.
इन तस्वीरों में वह लाल रंग की एक बैकलेस ड्रेस के साथ मालदीव में अपनी ख़ूबसूरती के जलवे बिखेर रहीं हैं. कुछ तस्वीरों में वह अकेली पोस देती दिख रहीं हैं तो कुछ में वह अपने पति के साथ पोस देती दिखाई पड़ रही हैं. काजल अग्रवाल के चेहरे की रौनक देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की, वह अपने हनीमून को कितना एन्जॉय कर रही हैं.
उधर काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा की, “सावधानियां बरतते हुए दोबारा ट्रैवल किया, खुद को खुशनसीब मानता हूं. धीरे-धीरे हम सभी नॉर्मल की ओर बढ़ रहे हैं. खूबसूरत प्रोपर्टीज के प्रति मेरी इच्छा बढ़ती ही जा रही है.”
शायद आपको पता न हो लेकिन काजल अग्रवाल और गौतम किचलू शादी से पहले एक दूसरे को कई सालों तक डेट कर चुके हैं. यह दोनों का प्रेम विवाह था, काजल पहले भी अपने कई इंटरव्यूज में कह चुकी थी की वह किसी ऐसे इंसान के साथ शादी करना चाहती हैं जो फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा न हो.
शादी के बाद काजल अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा था की, “और बस, मिस से मिसेज तक! मैंने अपने विश्वासपात्र, साथी, बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट से शादी कर ली. ये सब और तुममें अपना घर पाकर मैं बहुत खुश हूं.”