Saif Ali Khan Son Taimur Ali Khan: महामारी आने के बाद कई फ़िल्मी सितारे मुंबई जैसी चकाचौंद से भरी जगह को छोड़कर किसी दूरदराज़ इलाके में बने अपने फार्म हाउस में रहने के लिए चले गए. इसकी शुरुआत सबसे पहले सलमान खान (Salman Khan) ने की थी, वह लॉकडाउन के दौरान अपने फॉर्महाउस में शिफ्ट हो गए थे. इस दौरान उन्होंने ईद के मौके पर एक गाना भी रिलीस किया था, यह गाना भी उनके फार्म हाउस के अंदर ही शूट किया गया था.
इसके बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी अपने परिवार के साथ फार्म हाउस चले गए. इस दौरान वह अपने खेतों में खेती करते हुए भी दिखाई दिए और उनके साथ दिखाई दिया देश का सबसे चर्चित बच्चा तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan). तस्वीरों में आप देख सकते हैं की कैसे तैमूर अली खान अपने पिता के साथ खेतों में काम कर रहें हैं.
वैसे तो आपने तैमूर अली खान (Saif Ali Khan Son) को इससे पहले मुंबई में आपने माँ बाप के साथ शरारत करते हुए तस्वीरों में देखा होगा. लेकिन पटौती फार्म हाउस (Pataudi Palace) में किसानी करते हुए यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते है की कैसे सैफ अली खान आपने बेटे को खेतों में पानी देने का तरीका समझा रहें हैं.
इससे पहले उन्होंने खेत में ट्रेक्टर चलाकर भूमि को कृषि करने योग्य बनाया और फिर खेत को पानी पानी देने के लिए उसके आस पास की मिटटी को कम किया और मोटर पंप के सहारे खेत में पानी देने का काम शुरू किया. इस दौरान तैमूर अली खान भी आपने पिता की बातों पर ध्यान देते हुए पानी के बीच मौज मस्ती करते हुए नज़र आये.
तस्वीरों में देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा खेत में काम इन्होने खुद नहीं बल्कि किसी दूसरे से करवाया हैं और काम पूरा होने के बाद दोनों में मौज मस्ती करते हुए फोटो सेशन करवाया हैं. क्योंकि दोनों का पहनावा ऐसा बिलकुल नहीं था जिसमें खेतो में काम किया जा सकते और न इनके कपड़ों पर किसी तरह की मिटटी लगी हुई पाई गयी. इसके बावजूद बाप और बेटे की यह तस्वीरें लोगों को इतनी पसंद आई हैं की सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.