दिल्ली में ठण्ड दस्तक दे चुकी है, NCR के कई हिस्सों में अभी से रात को ठण्ड काफी हो जाती हैं. 21वीं सदी में ऐसा बहुत कम देखने को मिला है की नवंबर के शुरुआत में ही ठण्ड ने दस्तक दे दी हो. NCR के कई शहरों में तापमान तेज़ी से निचे गिर रहा हैं, मौसम वैज्ञानिकों ने इसके पीछे की वजह सर्दियों का जल्द आना नहीं बल्कि ‘ला लीना’ की प्रक्रिया का जल्द शुरू होना माना जा रहा हैं.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना हैं की, ला लीना इस साल पिछले कुछ सालों से भले ही कमजोर स्थिति में हैं. लेकिन दुनिया भर में इस साल बहुत ज्यादा लॉकडाउन लगने की वजह से कार्बन कम उत्सर्जित हुआ हैं. जिस वजह से धरती पर ग्रीन हाउस गैस के ज्यादा न बनने और ला लीना के साथ आने से इस बार सर्दियों का अभाव समय से पहले शुरू हो गया हैं.
‘ला लीना’ समुन्द्र की उस प्रक्रिया को कहते हैं जिसमें समुन्द्र का पानी ठंडा होना शुरू हो जाता हैं. इस प्रक्रिया के शुरू होते ही धरती के तापमान में गिरावट देखने को मिलने लगती है और यही से सर्दियों की शुरुआत होती हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की 67 साल बाद ऐसा मौका दुबारा देखने को मिला हैं जब नवंबर की शुरुआत में ही ठण्ड इस हद तक शुरू हो रही हैं.
दिल्ली में आम तौर पर नवंबर में तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस या उसके आस पास ही रहता हैं. जबकि इस बार तापमान नवंबर की शुरुआत में ही 11.4 डिग्री सेल्सियस नॉट किया गया हैं. ऐसे में वैज्ञानिकों का दावा है की आपको नवंबर के दूसरे हफ्ते में ही 9 डिग्री या उससे कम तापमान देखने को मिलेगा.
इस बार ठण्ड का अनुमान लगाया जा सकता है की अगर नवंबर के मध्य में ही दिल्ली में पारा 9 डिग्री हो गया तो दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में इस साल की ठण्ड कितनी ज्यादा पड़ने वाली हैं. ऐसे में कोरोना और वायु प्रदुषण के बाद इस बार सर्दियों में खुद को बिमारियों से बचाना किसी जंग को लड़ने से कम नहीं होगा.