हर धर्म में अपनी-अपनी मान्यता होती हैं और उस धर्म के लोग उन मान्यताओं को पूरी श्रद्धा के साथ निभाते हैं. ऐसे ही हिन्दू धर्म में मान्यता है की करवा चौथ के त्यौहार वाले दिन जो सुहागन अपने पति के लिए पूरी श्रद्धा और सच्चे मन के साथ व्रत रखती हैं, उसके पति की आयु लंबी और जीवन सुखी हो जाता हैं.
करवा चौथ का त्यौहार 4 नवंबर 2020 में मनाया गया था. इस दौरान एक तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हुई. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की एक आदमी अपनी तीन पत्नियों के साथ करवा चौथ का व्रत तोड़ रहा हैं. यह तस्वीर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर मौजूद चित्रकूट में रहने वाले एक परिवार की तस्वीर हैं.
आपको बता दें की तस्वीर में दिख रही लड़कियों का नाम शोभा, रीना और पिंकी है और यह तीनो सगी बहनें हैं. बताया जा रहा हैं की यह तीनों बहनें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल कर चुकी हैं. इसके बावजूद तीनों बहनों ने एक ही परिवार में एक ही लड़के से शादी कर ली और तीनों बहने एक साथ एक ही घर में रहती हैं.
पड़ोसियों का कहना है की, हमने कभी भी इनके घर से किसी प्रकार के झगडे की आवाज़ नहीं सुनी. तीनो बहने बहुत प्यार से एक ही परिवार का हिस्सा बनकर रह रही हैं. तीनो बहने अपने पति कृष्णा को राजा दशरथ का अवतार मानती है और तीनो बहनों के दो दो बच्चे यानी कृष्णा की कुल 3 पत्निया और 6 बच्चे हैं यानी कुल 10 सदस्यों का एक परिवार.
तीनो लड़कियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की, “महाकाली से मिली शक्ति के दम पर हम पूरी दुनिया को यह मिसाल देना चाहती हैं कि अगर स्त्री अगर चाहे तो वो एक सामान्य पुरुष को राजा दशरथ जैसा बना सकती है.” ऐसे में यह तो साफ़ हो गया की सोशल मीडिया वायरल हुई तस्वीर असली है, लेकिन यह काफी असमान्य बात है की तीन सगी बहनों को एक ही लड़का पसंद आया हो और तीनो ने उससे शादी भी की हो.