कंगना रनौत पहले से कितने केसों का सामना कर रही हैं, यह तो उनसे बेहतर कोई दूसरा नहीं जानता होगा. ऐसे में अब एक और नया केस कंगना की मुश्किलें बड़ा सकता हैं. आपको बता दें की संगीतकार जावेद अख्तर पर यह आरोप था की उन्होंने कंगना को अपने घर बुलाकर धमकाया था और रितिक रोशन से माफ़ी मांगने के लिए मजबूर किया था.
इस बयान को लेकर जावेद अख्तर इतने नाराज़ हो गए की उन्होंने सीधा कंगना रनौत पर मानहानि का केस ठोक दिया. जावेद अख्तर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की अब इस मामले का अदालत के बाहर सेटलमेंट करने का कोई सवाल नहीं पैदा होगा. केस जितना भी लम्बा चले मैं इसे लड़ने को तैयार हूँ. मैंने किसी को धमकी नहीं दी और यह बात मैं कोर्ट में साबित करके रहूंगा.
आपको बता दें की यह आरोप खुद कंगना ने नहीं बल्कि उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने लगाया हैं. रंगोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लिखा है की, “जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे रितिक रोशन से माफी मांग लें. महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था. वे प्रधानमंत्री को फासीवादी कहते हैं…. चाचाजी आप दोनों क्या हो?”
जैसा की आप सब जानते हैं की कंगना 2009 से 2013 तक रितिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में रही हैं. बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था और दोनों ही मीडिया का सुर्ख़ियों का खूब हिस्सा बने थे. 2016 में रितिक रोशन ने कंगना के सभी ईमेल पब्लिक कर दिए थे. मामला कोर्ट और महिला आयोग के पास गया था, लेकिन कंगना के अनुसार महिला आयोग केवल नाम का आयोग है जो हक़ीक़त में जमीनी स्तर पर केवल और केवल दो पार्टियों में समझौता करवाने वाले दलाल का काम करता हैं.
केसों की बात करें तो कंगना रनौत पर आये दिन नए नए केस लगते जा रहें हैं. एक तरफ महाराष्ट्र की सरकार उनपर कार्यवाही करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती, दूसरी तरफ मीडिया की सुर्ख़ियों का हिस्सा बनने की चाह रखने वाले वकील एक के बाद एक केस ठोक रहें हैं और अब बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां भी केस ठोकना शुरू कर चुकी हैं. ऐसे में आपको लगता है की कंगना के पास आने वाले समय में अदालतों के बाहर इतना समय बचेगा की वह महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कुछ बोल या कर पाएंगी?