अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम फिर एक बार समाज में नफरत फैलाने के चलते मीडिया की सुर्ख़ियों का हिस्सा बन रही हैं. दरअसल 29 अक्टूबर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक छात्र नेता फरहान जुबैरी ने बेहद भड़काऊ भाषण दिया हैं. फरहान जुबैरी ने फ्रांस में चल रहे कत्लेआम को बिलकुल सही ठहराया है.
आपको जानकर ज्यादा हैरानी नहीं होगी की फरहान जुबैरी AIMIM पार्टी की तरफ से छात्र नेता हैं. प्रदर्शनकारियों के सामने भाषण देते हुए फरहान जुबैरी ने कहा की, “अगर कोई पैगंबर मोहम्मद साहब की तरफ एक उंगली भी उठाएगा तो हम उसकी उंगली तोड़ देंगे और अगर कोई आंख उठा कर देखेगा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे और अगर कोई उनका अपमान करेगा तो उसका सर कलम कर देंगे. क्योंकि हमारी बुनियाद कलमे से है, ‘ला इलाहा इल्लालह मुहम्मदर रसूल्लाह’.”
इस बेहद भड़काऊ भाषण के बाहर आने के बाद सिविल लाइन थाने में एफआईआर भी दर्ज़ की गयी हैं. इस FIR के बाद फरहान जुबैरी गायब हो गया और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही हैं. आपको बता दें की फरहान जुबैरी के खिलाफ 153ए और 506 आईटी एक्ट जैसी गंभीर धाराएं लगाई गयी हैं.
एसपी सिटी अभिषेक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की, फरहान ने 29 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए भड़काऊ भाषण का इस्तेमाल किया था. वीडियो के सामने आते ही हमने मामला दर्ज़ कर लिया, लेकिन इस वीडियो के बाद से ही वह फरार हैं. पुलिस उसकी तलाश में दिन रात काम कर रही हैं, उम्मीद है की आरोपी जल्द ही हमारी हिरासत में होगा.
भारतीय सुरक्षा एजेंसी पहले ही अलर्ट दे चुकी है की, फ्रांस के नाम पर देश में बड़े पैमाने में दंगे कराने की तैयारी चल रही हैं. ऐसे में सवाल यह भी उठता है की अगर पैगंबर मोहम्मद साहब का कार्टून बनाने वाले का गला काट देना जायज़ है तो हिन्दू देवी देवताओं को लेकर नग्न पेंटिंग बनाने वाले एम् एफ हुसैन को देश निकाला नाजायज कैसे हुआ? क्योंकि विवाद तो उसपर भी हुआ था.