KBC में पूछा गया ऐसा सवाल की भड़क उठे विवेक अग्निहोत्री

जिन लोगों को नहीं पता KBC में क्या हुआ है, उनको बता दें की शुक्रवार रात टेलीकास्ट हुए कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने भारतीय इतिहास से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा था. सवाल था की, “25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?”

इस सवाल के ऑप्शन दिए गए थे, “A) विष्णु पुराण B) भगवत गीता C) ऋग्वेद D) मनु स्मृति” यह एक ऐसा विषय है जिसे आज के समाज में कोई याद नहीं करना चाहता. क्योंकि यह भारत और खासकर हिन्दुवों में वर्गों के बीच में भाईचारे पर सीधा-सीधा प्रहार करता है. इसलिए अब लोग अमिताभ बच्चन पर वामपंथी होने का आरोप लगा रहें हैं. क्योंकि वामपंथ समाज की सबसे कमजोर नब्ज़ पर वार करके उसमे नफरत का बीज भर देता है नतीजा समाज धीरे-धीरे टूटने और बिखरने लगता है.

इसी को लेकर अब फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने महानायक अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की जमकर आलोचना करते हुए लिखा है की, “केबीसी को कम्युनिस्ट्स ने हाईजैक कर लिया है. मासूम बच्चे यह सीखें कि सांस्कृतिक युद्ध कैसे जीते जाते हैं. इसे कोडिंग कहा जाता है.”

विवेक के इलावा एक सोशल मीडिया यूजर लिखते है की, “और ज्यादा प्रासंगिक सवाल, जो अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में पूछ सकते थे, किस धार्मिक समुदाय के साथ बाबा साहेब अंबेडकर ने भारत विभाजन के दौरान पूरी जनसंख्या के ट्रांसफर की सिफारिश की थी? A)सिख B) क्रिश्चियंस C)ज्यू D) मुस्लिम” आपको बता दें की बाबा साहेब अंबेडकर का मानना था की, जब भारत का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ है तो भारत से पूरी मुस्लिम कम्युनिटी को पाकिस्तान भेज देना चाहिए.

इसके इलावा एक और यूजर ने लिखा है की, “मिस्टर बच्चन आप पूरी तरह बायस्ड हैं. आपने ऑप्शन में एक ही धर्म की किताबें कैसे दीं. जब आप ‘किस धर्म’ शब्द से शुरू करते हो, क्यों बाकी धर्मों के ग्रंथ का नाम लेने से डरते हो कि कहीं तुम्हारा भी फ्रांस जैसा हाल कर देंगे.”

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *