कहा जाता है की प्यार न तो उम्र देखता है, न जात, न धर्म और न ही अमीर और गरीब देखता हैं, यह एक ऐसी चीज है जो एक उम्र के बाद हर इंसान को किसी न किसी जरूर होती हैं. लेकिन इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आप कहेंगे की यह आखिर कैसा प्यार है जो अपने ही भाई के साथ हो जाए.
भारत में वैसे तो मुंहबोले रिश्तों को बहुत ज्यादा अहमियत होती हैं, इसलिए भारत में लोग ऐसी चीजों की कल्पना भी नहीं कर सकते. लेकिन TikTok पर एक लड़की के वीडियो ने सोशल मीडिया पर पूरी तरह से तहलका मचाया हुआ हैं. इस लड़की को अपने ही सौतेले भाई से प्यार हो गया था, लड़की ने इस बात को अपने मन में नहीं रखा बल्कि उसने TikTok पर खुलम खुला अपने भाई को प्यार का इज़हार किया और उसे लिप किस कर डाला.
दरअसल लड़की ने इस वीडियो में बताया है की कैसे उसे अपने भाई के साथ प्यार हो गया था, उसके बाद उसने इसे छिपाने की जगह बताना ज्यादा सही समझा. लड़की ने इस वीडियो में कहा की उसे लोगों की परवाह नहीं है और उसने दिखाया की उन दोनो ने पहली बार कैसे किस किया था.
वीडियो के टिकटोक पर आते ही इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने लगा. कुछ लोग इस रिश्ते को लेकर अच्छा रियेक्ट कर रहें है लेकिन बहुत ज्यादा लोग इस रिश्ते को लेकर असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. आपको बता दें यह वीडियो टिकटोक पर @alphafamilia नाम से बने अकाउंट वाली लड़की का हैं. इस वीडियो में मजूद लड़की का असली नाम डायना कामिला अविला और लड़के का असली नाम जॉर्डी वेना हैं.
इस वीडियो में दोनों एक दूसरे से पहले नार्मल भाई बहन की तरह रिमोट को लेकर लड़ते हुए नज़र आ रहे थे. उसके बाद दोनों की आँखों में आंखे मिली और पहले इन्होने एक दूसरे के माथे पर फिर होंठों पर किस कर दिया. इस वीडियो पर अभी तक 15 हजार से ज्यादा कमेंट हो चुके है ज्यादातर कमैंट्स में इनको लोग गालियां ही दे रहें हैं. भारत और कई देशों में फिलहाल टिकटोक बैन हैं और ऐसे वीडियो देखने के बाद इसके बैन लगने का कारण भी सही से समझ आता हैं.