Turkey Earthquake: तुर्की में आये 7.0 तीव्रता वाले भूकंप ने 17 लोगों की ली जान और 700 घायल

Turkey Earthquake: कल अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे द्वारा एक रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी इजमिर प्रांत के तट से लगभग 17 किमी (11 मील) दूर 7.0 तीव्रता भूंकप देखने को मिला. इसके तेज़ झटके तुर्की और ग्रीस में महसूस किये गए. इस भूकंप में तुर्की के इजमिर शहर को सबसे ज्यादा नुक्सान पहुंचा दिखाई दे रहा हैं.

फिलहाल इस भूकंप में मरने वालों की संख्या 17 और घायलों की संख्या 709 बताई जा रही हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार मृतकों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही हैं. बताया जा रहा है की यह भूकंप इतना भयंकर था की तुर्की के इजमिर शहर के कई इलाकों में समुन्द्र का पानी आ चूका हैं. कई बड़ी इमारतें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं.

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा की, “सरकार के पास उपलब्ध सभी साधनों के साथ लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं.” इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री फहार्तीन कोका ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा की, “इजमिर में लोग बचने के लिए घरों से भागकर सड़कों पर जमा हो गए. यहां कम से कम 20 इमारतें गिरी हैं.”

इसके साथ ही ग्रीस के सामोस द्वीप पर भी इस भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. हालाँकि वहां तुर्की के जितनी जानमाल की हानि नहीं हुई. दुनिया भर में कुछ लोग जहाँ तुर्की के लोगों के लिए प्राथना कर रहें हैं. वहीं फ्रांस में हुए आतंकी हमले और तुर्की के कड़े तेवरों की वजह से दुनिया भर में शुरू हुए आतंक के चलते कुछ विदेशी इसे ऊपर वाले का न्याय बता रहे हैं.

कुछ लोगों को शायद यह पता न हो लेकिन फ्रांस और तुर्की के बीच पिछले कुछ समय से समुंद्री सीमा को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसे में फ्रांस में अचानक किसी अध्यापक द्वारा मोहम्मद का कार्टून दिखाए जाने पर गला रेत कर हत्या कर दी गयी और वहां दंगों का शुरू होना, यह दर्शाता है की कहीं न कहीं इसके पीछे तुर्की का हाथ हो सकता हैं. जो फ्रांस को अंदर से अस्थिर करना चाहता है और समुंद्री सीमा विवाद से छुटकारा पाना चाहता हैं.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *