Tsunami After Major Earthquake Hits Greece Turkey: तुर्की देश के इजमिर में शुक्रवार को भूकंप के कारण भारी तबाही देखने को मिली है! तुर्की में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई है! जिसके अंदर शहर की कम से कम 20 इमारतें ढह गई! बताया यह भी जा रहा है कि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है! हालांकि अभी तक भूकंप में 6 लोगों के मरने की खबर सामने आई है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं!
Tsunami After Major Earthquake Hits Greece Turkey-
तुर्की के अलावा ग्रीस के सामोस द्वीप पर भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए! जिसके चलते हैं वहां लोगों को समुंदर के किनारे नहीं जाने को कहा गया है! बताया यह जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र ग्रीस के सामोस द्वीप के नजदीक है! लेकिन सोशल मीडिया के ऊपर एक बड़ा दावा किया जा रहा है! सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी कर तुर्की के पश्चिम शहर में भूकंप के बाद सुनामी की लहरें आने का दावा किया जा रहा है! हालांकि अभी तक इन वीडियो की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं हुई है! इन वीडियो के अंदर भूकंप के बाद पानी की तेज लहरें शहरों में घुसती हुई दिखाई दे रही है!
🔴BREAKING NEWS: There has been a major #tsunami in the province of #Izmir, #Turkey, the tsunami is also affecting #Greece, this due to the #earthquake of magnitude Mww=7.0, which shook the Aegean Sea.#EQVT,#σεισμός,#seismós,#deprem,#terremoto,#temblor,#sismo,#τσουνάμι. pic.twitter.com/k4rPJbvOGI
— American Earthquakes 🌋🌊🌎 (@earthquakevt) October 30, 2020