बॉबी देओल और प्रकाश झा की वेबसीरीज ‘आश्रम 2’ का इंतजार जहां देश भर के लोग कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस वेबसीरीज को बायकॉट करने की भी अपील कर रहे हैं. यहां तक की कुछ लोग इस वेब सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहें हैं और कुछ लोगों का कहना है की इसी तरफ से मदरसा और चर्च नाम की वेबसीरीज भी बनाई जाए.
खैर भारत में डेमोक्रेसी है और सबको अपनी बात और विचार रखने का पूरा अधिकार है. लेकिन बात करें आश्रम की तो यह अपने आप में बहुत ही अलग वेब-सीरीज है. यह वेब-सीरीज पिछले कुछ सालों में ढोंगी बाबाओं द्वारा चलाए जा रहे आश्रमों की सत्य घटनाओं पर आधारित हैं. प्रकाश झा अक्सर ऐसी ही फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, जिनका सीधा कनेक्शन समाज और समाजिक घटनाओं से होता हैं.
अब इसका सीजन 2 आने जा रहा है और सीजन 2 से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं की जिस जगह पर आश्रम की शूटिंग हुई है वह एक खंडहर था. जिसे प्रकाश झा ने शूटिंग के लिए उसे कुछ ही हफ़्तों में एक महल में तब्दील कर दिया था.
प्रकाश झा ने इसको लेकर खुद मीडिया को ब्यान देते हुए कहा की, “आश्रम की शूटिंग के पहले यह एक डरावना खंडहर ही था. लेकिन मैंने इसकी खूबसूरती पहले ही भांप ली थी और मैंने इसे महल में बदलने का फैसला कर लिया. इसके बाद 4-5 महीनों में आश्रम का विशाल और बेहतरीन ढांचा तैयार किया गया.”
अब इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. जिसमें आप देख सकते हैं की कैसे एक डरावने खंडहर को लोग महल में तब्दील कर रहें हैं. प्रकाश झा ने कहा की इस वेबसीरीज को उनकी उम्मीद से ज्यादा रिस्पांस प्राप्त हुआ हैं. इसलिए वह सीजन 2 के लिए लोगों से भी ज्यादा उत्साहित हैं. उन्होंने बताया की आश्रम का सीजन 2 भी मुफ्त में एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर 11 नवंबर 2020 से स्ट्रीम किया जाएगा.