When Mukesh committed a traffic jam in the process of proposing Neeta: वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने बताया था की, हमारी शादी भले ही पापा धीरूभाई अंबानी जी की मर्जी से हुई थी. लेकिन शादी से पहले एक किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बताया की एकबार, “मुंबई के पेड्डर रोड पर रात को 8 बजे हम फिएट कार से जा रहे थे. सड़क पर काफी ट्रैफिर था और अचानक मुकेश ने कार को रोक दिया. इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, विल यू मैरी मी. मैं ऐसे सवाल के लिए तैयार नहीं थी. मैंने कहा कि हो सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे हां या ना में जवाब दीजिए. फिर जब मैंने हां कहा, तभी कार आगे बढ़ी.”
नीता अंबानी कहती है की दरअसल हम ट्रैफिक सिग्नल पर रुके हुए कुछ समय बाद लाइट ग्रीन हो चुकी थी. लेकिन मुकेश अंबानी ने गाड़ी को आगे नहीं बढ़ाया और मुझे प्रपोज़ कर दिया. नीता ने कहा की ऐसे में पीछे खड़े लोग चीला रहे थे, हॉर्न पर हॉर्न बजा रहे थे लेकिन जब तक मैंने हाँ नहीं कहा मुकेश ने कार को आगे नहीं बढ़ाया.
उन्होंने कहा की मुकेश शुरुआत में अपने विचार बेसंकोच सामने रखने वाले व्यक्ति हैं. अगर आप उनको पसंद हो या नहीं हो, वह आपको वह जल्द ही आपके बारे में अपनी राय बता देंगे. जैसे की मुकेश से मिले हुए अभी मुझे मात्र 15 दिन ही हुए थे और उन्होंने मुझे प्रपोज़ कर दिया. नीता अंबानी ने कहा की सबसे पहले अंबानी परिवार में मुझे धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुझे डांस करते हुए देखा था.
नीता ने बताया की अगले दिन हमारे घर में एक फ़ोन आया, फ़ोन मैंने उठाया और आवाज़ आई मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूँ. नीता ने कहा की मुझे पहले लगा की कोई धीरूभाई अंबानी का नाम लेकर मुझे प्रैंक कॉल कर रहा हैं. जिस वजह से मैंने एक के बाद एक दो बार लगातार यह कहते हुए फ़ोन रख दिया की मुझे आपसे बात नहीं करनी.
तीसरी बार फ़ोन की रिंग बजी तो नीता अंबानी के पिता रविंद्रभाई दलाल ने कॉल उठाया, उसके बाद उन्होंने नीता अंबानी को कहा की यह सच में धीरूभाई अंबानी हैं और उनके साथ सही से बात कीजिये. धीरूभाई अंबानी ने उसके बाद नीता अंबानी को अगले दिन अपने घर मिलने के लिए बुलाया जहां उनकी मुलाकात मुकेश अंबानी के साथ हुई और शायद उसी पल मुकेश को नीता से प्रेम हो गया था.