Ajay Alok Said About LJP Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार जेडीयू और सीएम नितीश कुमार पर हमला बोल रहे है। इसके साथ ही वो अब पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे है लेकिन अब जेडीयू भी अब कोई मौका नहीं छोड़ रही है और चिराग पर लगातार पलटवार कर रही है। इस बार एक प्रेस कांफ्रेंस के टाइम जेडीयू आलोक, चिराग पासवान पर भड़क गए थे।
उसके बाद उन्होंने ये बोला कि जिनकी एक पैसे की औकात नहीं है वो अब हनुमान बनकर घूम रहे है ये कलयुग के हनुमान है ये अयोध्या जलाना चाहते है। इनकी एक सीट तो जितने की हैसियत है नहीं, ये सिर्फ कन्फ्यूजन फैला रहे है। बीजेपी-जेडीयू-हम और वीआईपी इसी का नाम एनडीए है।
बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर हमला बोला फिर उसके बाद उन्होंने चिराग पर निशाना साधा और वो बोले, कि जैसे फिल्म फ्लॉप हुई थी वैसे ही राजनीती में भी फ्लॉप हो जायगे। इनके साथ कंगना रनौत ने भी काम किया हुआ है और आज सभी जानते है कि आज वो कहा तक पहुंच चुके है।
सुशांत सिंह राजपूत का भी कुछ खास बेकग्राउंड नहीं था कितना नाम कमाया जमूरा हॉट है न उसको मदारी नचाता है तो ये जमूरा बने हुए है। उसके बाद चिराग चुनावी सभा को सम्बोधित करके ये बोले कि सात निश्चय कार्यक्रम में जितना भ्र्ष्टाचार और घोटाला हुआ है उसकी जाँच होगी। अब ये घोटाला किसने किया है वो नहीं पता ये चाहे अधिकारी ने किया है या खुद सीएम ने किया है। अब इसमें जो भी दोषी पाया जायगा उसको सज़ा जरूर मिलेगी और उनको जेल भी भेजा जायगा।