विराट कोहली ने जब क्रिस मॉरिस की जगह नवदीप सैनी से तीसरा ओवर डलवाया तो सब हैरान थे. दरअसल क्रिस मॉरिस ने अपने पहले ओवर में मात्र 3 रन दिए थे, दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी करवाई गयी. इस दौरान गेंदबाज़ो ने दो ओवर तक कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी जोड़ी राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया था.
ऐसे में कोई भी क्रिकेट एक्सपर्ट यही चाहता की तीसरा ओवर क्रिस मॉरिस से ही डलवाया जाए. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को नजाने क्या मंजूर था. ऐसे में विराट की ऐसी कप्तानी देखकर गौतम गंभीर से रहा नहीं गया और उन्होंने कहा की, “विराट कोहली ने शानदार कप्तानी का परिचय दिया, जो नई गेंद मोहम्मद सिराज को थमाई. यह सकारात्मक कप्तानी है और शानदार बदलाव, जिससे टीम को सफलता मिली. मगर नवदीप सैनी को गेंदबाजी देना, कोहली का यह कदम आपको आश्चर्य में डाल देगा.”
गौतम गंभीर ने कमेंट्री के दौरान अपनी बात ख़त्म करते हुए कहा की, “मुझे कोई कारण समझ नहीं आया कि तीसरा ओवर नए गेंदबाज से क्यों कराया जा रहा है जबकि क्रिस मॉरिस ने पहला ओवर डाला.” गौतम गंभीर की कमेंट्री भले ही ग्राउंड पर मजूद किसी खिलाड़ी को सुनाई नहीं दे रही थी, लेकिन नवदीप सैनी ने इसके बावजूद कमेंट्री कर रहें गौतम गंभीर की बोलती बंद कर डाली.
नवदीप सैनी अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को आउट करते हुए सबको चौंका दिया. पुल शॉट खेलने के प्रयास में शुभमन गिल ने क्रिस मॉरिस को अपना कैच थमा दिया. इसके साथ ही जहां क्रिस मॉरिस ने पुरे मैच में 4 ओवर में एक मेडेन के साथ 16 रन देकर कोई विकेट नहीं चटका पाए, वहीं नवदीप सैनी ने 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.
आरसीबी की बात करें तो इस मैच के दौरान उनकी किस्मत अच्छी थी, केकेआर द्वारा टॉस जितने के बाद बल्लेबाज़ी करने का फैसला उनपर भारी पड़ गया. आरसीबी के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने 20 ओवर में मात्र 84 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किये. फिर बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी ने 2 विकेट के नुक्सान पर 39 गेंदें शेष रहते मैच को आसान जीत में बदल दिया.