जब दूसरी एक्ट्रेस के साथ रंगे हाथ पकडे गए थे अजय देवगन

अजय देवगन और काजोल की शादी को आज भले ही 21 साल से ज्यादा हो चुके हैं. इसके साथ ही यह जोड़ी बॉलीवुड की उन गिनी चुनी जोड़ियों में से हैं जो शादी के बंधन में इतने सालों बाद भी कायम हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं हैं की अजय देवगन के जीवन में सिर्फ काजोल ने ही जगह बनाई हैं. बाकी एक्ट्रस की तरह इनके जीवन में बहुत सी एक्ट्रेस ने जगह बनाई हैं.

फ़िल्म ‘फूल और कांटे’ के अजय देवगन का नाम बॉलीवुड में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ जुड़ गया था. ऐसे में उनके साथ सबसे पहले रवीना रिलेशनशिप में आयी. रवीना के साथ अजय देवगन का नाम देश की हर चर्चित अखबार और मैगज़ीन में छापे जाने लगा था. लेकिन फिल्म ‘जिगर’ के साथ ही अजय देवगन का दिल करिश्मा कपूर पर आ गया. इस बात की खबर रवीना को हुई तो वो बहुत ज्यादा नाराज़ और परेशान हो गयी.

ख़बरों की माने तो रवीना ने इसके बाद आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी, जबकि अजय देवगन इसे महज़ एक पब्लिसिटी स्टंट बताते रहे. एक बार रवीना ने मीडिया के सामने ब्यान दिया था की अगर करिश्मा और अजय की शादी हुई तो दोनों के बच्चे जेब्रा जैसे होंगे.

उधर अजय देवगन को जो भी फिल्म मिलती वो फिल्म के मेकर्स को करिश्मा को रोल देने के लिए भी मना लेते. लेकिन फ़िल्म ‘हलचल’ के दौरान अजय का दिल काजोल पर आ गया. जब इसकी भनक करिश्मा को लगी तो उसने अजय के साथ सारे रिश्ते तोड़ दिए. अजय देवगन ने इस बार हालाँकि काजोल को धोखा नहीं दिया और उससे 1999 में शादी कर ली.

इसके बाद भी अजय के साथ एक्ट्रेस के नाम जुड़ने बंद नहीं हुए ऐसे में मनीषा, कंगना रनौत, काजल अग्रवाल, इलियाना डिक्रूज़ और अंत में रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय देवगन का नाम जुड़ा. कंगना और इलियाना के साथ अजय देवगन का रिश्ता इस कदर आगे बढ़ चूका था की, काजोल ने अपनी गृहस्थी बचाने के लिए अजय को इन दोनों के साथ फिल्मों में काम करने को ही मना कर दिया था.

रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर रिलेशनशिप पर बनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में नजदीकियों के चर्चे अखबारों की सुर्ख़ियों का हिस्सा बनने लगे थे. कुछ लोगों का कहना है की शूटिंग के दौरान मिले ब्रेक में भी रकुल और अजय दोनों साथ में बहुत ज्यादा वक़्त बिताने लगे थे. इस वजह से काजोल मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *