कंगना ने ट्वीटर पर यह सवाल पूछकर आमीर खान की करवाई बोलती बंद

Kangana Ranaut Target Amir Khan: पिछले दिनों मुंबई में हुई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ FIR के बाद वह भड़क गयी, उन्होंने आमिर खान (Amir Khan) को ट्वीटर पर सवाल पूछते हुए लिखा की, “इन्टॉलरेेंस गैंग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इन्टॉलरेेंस देश में?” कंगना ने महाराष्ट्र की सरकार को फासीवादी सरकार बताया है. आपको बता दें की इस मामले में मुंबई के वकील अली काशिफ खान ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में यह कहते हुए केस दर्ज़ किया है की कंगना ने दो समुदायों के बीच में मनमुटाव पैदा किया हैं.

कंगना महाराष्ट्र सरकार को लेकर ट्वीटर पर लिखती हैं की, “कैंडल मार्च गैंग, अवॉर्ड वापसी गैंग देखो फासीवाद का विरोध करने वाले क्रांतिकारियों के साथ क्या होता है? तुम सबकी तरह नहीं. तुमको कोई पूछता भी नहीं है. मुझे देखो, मेरे जीवन का मतलब महाराष्ट्र की फासीवादी सरकार से लड़ना है. तुम सबकी तरह धोखाधड़ी करना नहीं.”

इसके बाद वह अगले ट्वीट में लिखती हैं की, “मैं सावरकर, सुभाषचंद्र बोस और झांसी की रानी की पूजा करती हूं. आज यह सरकार मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रही है. जल्दी ही जेल होने और उन्हीं दुखों से गुजरने का इंतजार कर रही हूं, जिनसे मेरे आदर्श गुजरे. यह मेरे जीवन को सार्थक बनाएगा.”

इससे पहले 17 अक्टूबर को कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर साहिल अशरफ अली सैयद ने कंगना और उनकी बहन रंगोली पर धर्म के नाम पर बॉलीवुड में फुट डालने का आरोप लगाया था और बांद्रा कोर्ट में केस दर्ज़ करवाया था. जिसके बाद अब पुलिस ने कंगना को 26 अक्टूबर और रंगोली को 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए मुंबई के बांद्रा में बुलाया हैं.

इससे ठीक 10 दिन पहले तुमकुर (कर्नाटक) के क्याथासांद्रा थाने में भी कंगना के एक ब्यान पर उनके खिलाफ FIR दर्ज़ करवाई गयी थी. FIR करवाने वाले वकील एल. रमेश नाइक ने आरोप लगाया था की कंगना ने तीनों किसान बिलों का विरोध करने वाले लोगों को आतंकवादी कहकर उनका अपमान किया हैं. इस तरह से एक के बाद एक हुई FIR के बाद साफ़ पता चलता है की यह महाराष्ट्र सरकार द्वारा बदले की भावना से करवाई जाने FIR हैं. जिससे वह व्यक्ति अपने ऊपर पड़े केसों में इतने सालों तक उलझ जायेगा की कभी किसी दूसरे इंसान की सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत नहीं होगी.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *