‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) को 25 साल पुरे हो चुके हैं, फिल्म की स्टार कास्ट शाहरुख़ और काजोल का का रोल बहुत ज्यादा दमदार था. यह फिल्म कई महीनों तक सिनेमा घरों में लगी रही थी. इस बात से इस फिल्म की कामयाबी का आप अंदाज़ा लगा सकते हैं.
फिल्म के 25 साल पुरे होने पर सोशल मीडिया पर काजोल और शाहरुख़ का एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा हैं. यह वीडियो करण के ‘Coffee With Karan’ का हैं, इस वीडियो में रानी मुखर्जी, करण जोहर, काजोल और शाहरुख़ नज़र आ रहें हैं. वीडियो में करण काजोल और शाहरुख़ से सवाल पूछते हैं की, “आज से 10 साल बाद अगर आर्यन और नीसा भाग जाते हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा?”
काजोल इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहती है की, “दिलवाले दूल्हा ले जाएंगे.” जबकि शाहरुख़ खान थोड़े हैरान होते है और बोलते हैं की, “मुझे यह मजाक समझ नहीं आया. मुझे तो इस बात का डर है कि अगर काजोल मेरी रिश्तेदार बन गईं तो… सोच भी नहीं सकता.”
शाहरुख़ खान का जवाब सुनकर काजोल और रानी मुखर्जी दोनों जोर जोर से हसने लगते है और फिर शाहरुख़ भी हस पड़ते हैं. आपको बता दें की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 20 अक्टूबर 1995 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के बाद से ही शाहरुख़ खान की छवि बॉलीवुड में एक रोमांटिक हीरो वाली बन गयी थी.
जबकि शाहरुख़ खान कहते हैं की इस फिल्म के दौरान मुझे खुद पर इतना यकीन नहीं था की मैं यह रोमांटिक किरदार इतने अच्छे से निभा पाउँगा. हालाँकि इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड में बहुत ज्यादा नाम कमाया और एक के बाद एक सुपरहिट फ़िल्में दी.
बात करें काजोल की तो शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में आना कम कर दिया और वह 4-5 साल में इक्का दुक्का फिल्मों में नज़र आने लगी. रानी मुखर्जी भी 4-5 साल में इक्का दुक्का फिल्मों में ही अपनी जगह बना पाती हैं. शाहरुख़ खान साल में एक फिल्म कम से कम जरूर निकालते थे, जबकि उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ फ्लॉप होने के बाद अभी तक दूसरे प्रोजेक्ट में काम नहीं किया. ख़बरों की माने तो शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान हमें आने वाली फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” में देखने को मिल सकते हैं.