देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक को देखकर कोई सोच भी नहीं सकता की यह अपने बच्चों के लिए पर्याप्त समय निकाल पाते होंगे. लेकिन नीता अंबानी का कहना हैं की मुकेश एक ऐसे इंसान हैं जो इंडस्ट्री और परिवार दोनों को एक साथ बहुत अच्छे से सँभालते हैं.
नीता अंबानी कहती हैं की, मुकेश कभी भी अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों से दूर नहीं भागते. एक किस्सा सुनाते हुए नीता ने कहा की एक बार वह जामनगर ने रिलायंस ऑइल रिफाइनरी का काम देखने के लिए जाया करती थी. वापिस आने में काफी टाइम लग जाता था. तो इस दौरान मुकेश ऑफिस से आकर बच्चों का होमवर्क करवाते और उन्हें सुला देते थे. इसके बाद वो मेरे वापिस आने का इंतजार करते और हम साथ में खाना खाते.
नीता ने कहा की कई बार तो वह मेरे जल्दी काम पर जाने के बाद बच्चों को स्कूल से छुट्टी लेने तक कह देते थे. नीता बताती हैं की मुकेश ने काम के साथ साथ अपने परिवार में एक पिता, एक पति और एक बेटे के रूप में सभी तरह की जिम्मेदारियां निभाई हैं. उन्होंने के बताया की एक बार रिलायंस इंडस्ट्री में बोर्ड की मीटिंग चल रही थी, उस दिन मुकेश के पास समय की कमी थी तो उन्होंने बोर्ड मीटिंग में ही अपने निशा अंबानी के मैथ्स के प्रॉब्लम सॉल्व कर दिए थे.
मीडिया कर्मी ने पूछा की मुकेश अंबानी आपको ऐसा काम क्यों सौंपते हैं जो एक औरत के लिए करना मुश्किल होता हैं. तो इसपर नीता अंबानी ने कहा की मुकेश एक फ्लड लाइट की तरह है और मैं एक स्पॉट लाइट की तरह. उन्हें पता हैं की यह काम जो मैंने शुरू किया है उसे आगे मैं संभाल लुंगी इसलिए वह फिर उस काम की जिम्मेदारी मुझे सौंप कर अगले काम की और बढ़ जाते हैं.
नीता ने कहा की अनंत के वजन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक बनता था. जिस वजह से वह परेशान रहने लगा था और उसकी परेशानी की वजह से एक माँ बाप होने के नाते हम भी उसके लिए परेशान हो रहे थे. फिर एक दिन अनंत ने कहा की माँ मुझे अपना वजन कम करना हैं. तो उसे जामनगर भेजा गया, जहाँ वह घर से दूर लगभग 500 दिन रहा और इन 500 दिनों में फिटनेस ट्रेनर की गाइडेंस में अपना 118 किलो तक वजन कम कर लिया.