90 के दशक में सबसे लोकप्रिय शो शक्तिमान से मशहूर हुए अभिनेता मुकेश खन्ना ने आज तक शादी नहीं की. यह सवाल उनसे मीडिया और उनके फैंस ने कई बार पूछा हैं की आपने आज तक शादी क्यों नहीं की, पहले तो अक्सर वो मुस्कुरा कर इस सवाल से किनारा कर लेते थे. लेकिन अब उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए सबको हैरान कर दिया हैं.
मुकेश खन्ना ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा की, “यह सवाल मुझसे कई पूछा जा चुका है. आपकी जानकारी के लिए मै बता दूं कि, मै शादी को एक बहुत पवित्र बंधन मानता हूं. मै कभी शादी के खिलाफ नहीं रहा. भले ही लोग यह मानते हो कि, मैंने महाभारत में गंगा पुत्र भीष्म पितामह का किरदार निजी जीवन में कॉपी किया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.”
उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा की, “मै इतना महान नहीं हूं कि कभी गंगा पुत्र भीष्म पितामह की तरह हो पाऊं. शादी ना करने की यह एकमात्र वजह नहीं हो सकती. मैंने कभी ऐसा नहीं कहा कि, मै शादी कभी नहीं करूंगा. मै शादी जैसे रिश्ते का बहुत सम्मान करता हूं. जोड़ियां ऊपर स्वर्ग से बनकर आती हैं. ये बंधन दो आत्माओं का मिलन माना जाता है. इस रिश्ते में जिंदगी की एक नई शुरुआत होती है. शादी का मतलब सात फेरे ही नहीं होता बल्कि यह उन दो आत्माओं का मिलन होता है जो हमेशा एक दूसरे के साथ रहते हैं और सुख दुख में हमेशा एक साथ नजर आते हैं.”
अंत में सभी सवालो को विराम लगाते हुए उन्होंने कहा की, “अगर मुझे शादी करना होता तो अब तक मैं शादी कर चुका होता. शादी न करना मेरा खुद का फैसला है. अगर मेरे लिए कोई लड़की बनी होती तो अब तक मेरी शादी हो चुकी होती. इस बारे में कई सारे सवाल उठाए गए लेकिन मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता.”
आपको बता दें की कुछ समय पहले मुकेश खन्ना को कपिल शर्मा के शो में इन्वाइट किया गया था. उन्होंने शो को फूहड़बाज़ी बताते हुए शो में जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद कई लोग उन्हें घमंडी कहने लगे और इसको लेकर उनकी गजेंद्र चौहान और नितीश भारद्वाज से बहस भी हुई. ऐसे में शक्तिमान उर्फ़ मुकेश खन्ना के फैंस उनके साथ खड़े हुए दिखे और मुकेश द्वारा कपिल के शो में न जाने की वजह को सही बताया.