रानी चटर्जी ने अपनी पहचान भोजपुरी फिल्मों में काम करते हुए बनाई हैं. जबकि पुरे देश में उन्होंने अपनी पहचान फिल्म ‘मस्तराम’ में काम करते हुए बनाई थी. रानी चटर्जी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. जिस वजह से उनका अपने फैंस के साथ एक ख़ास रिश्ता बना हुआ हैं.
इसी के चलते कई बार उन्हें अपने फैंस से ट्रॉल्लिंग का भी सामना करना पड़ता हैं. अभी हालहीं में रानी चटर्जी ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर डाली थी. इस तस्वीर में रानी चटर्जी ने बहुत ही खूबसूरत पीली और काली रंग की शॉट ड्रेस पहनी हुई थी. इस ड्रेस में रानी चटर्जी को देखकर उनके फैंस ने उनकी खूबसूरती की सराहना भी की और कुछ लोग ट्रोल करने लगे.
ऐसे में एक लड़की ने रानी चटर्जी को कहा की, ‘कम से कम पेट तो कम कर लेती’. हालाँकि रानी चटर्जी ने हमेशा की तरह ऐसे सोशल मीडिया यूसर्स को कोई जवाब नहीं दिया. आपको बता दें की रानी चटर्जी भले ही सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हों, लेकिन वह कभी भी ऐसे यूसर्स को जवाब नहीं देती जो उनके बारे कुछ गलत लिखते हैं.
अब ऐसा भी नहीं है की उन्हें इन कमैंट्स से फर्क ही नहीं पड़ता. कुछ समय पहले उन्होंने कुछ सोशल मीडिया यूसर्स का जिक्र करते हुए बताया की ऐसे लोग उनकी प्रोफाइल पर भद्दे कमैंट्स करते हैं. जिस वजह से वह डिप्रेशन में रहने लगी हैं और आत्महत्या करने के बारे में सोच रही हैं. जिसके बाद पुलिस ने उन लड़कों के खिलाफ मामला भी दर्ज़ कर लिया था.
सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी और उनके मोटापे को लेकर बहुत सारे यूसर्स मजाक उड़ाया करते थे. ऐसे में उन्होंने फिल्मों और सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला किया और अपना मोटापा कम किया. अब रानी चटर्जी देखने में पहले से बहुत ज्यादा स्लिम और खूबसूरत नज़र आती हैं. इसके लिए उन्होंने जिम में लगातार अपना पसीना भी बहाया हैं. फिल्मों की बात करें वह भोजपुरी फिल्मों में जल्द ही नज़र आने वाली हैं.