नवजोत सिंह सिध्दू को तो सभी जानते ही होंगे वो कांग्रेस में थे फ़िलहाल ये राजनीती का वो मोहरा है जिनको काफी सारी पार्टिया अपना हिस्सा बनाना चाहती है, लेकिन सभी ऐसी नहीं है इनमे से एक पार्टी ऐसी भी है जिसने इनके लिए अपने रास्ते पूरी तरह बंद कर रखे है।
वो शिरोमणि अकाली दल की है। जिसमे सिध्दू पहले शामिल नहीं हो सकते है। नवजोत सिंह सिध्दू को शिअद में शामिल करने के सवाल पर सुखबीर बादल ने ये बोला कि नवजोत सिंह सिध्दू को कभी भी शिअद में शामिल नहीं किया जायगा। वही दूसरी तरह उनसे एक सवाल पूछा गया और उसका जवाब देते हुए उन्होंने बोला कि भाजपा प्रदेश की सभी सीटों से जो वो सपना पाले बैठे है, और 2022 के चुनाव में पूरा कर उसके परिणाम देखने के लिए इंतजार कर रहे है।
भाजपा पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व केबिनेट मंत्री मास्टर मोहन लाल है उन्होंने नवजोत सिंह सिध्दू को लेकर एक बड़ा दावा भी किया है और वो ये है कि नवजोत सिंह सिध्दू की घर वापसी का रास्ता अब बिलकुल साफ़ है और वो अब 2022 का चुनाव भाजपा की तरफ से लड़ सकते है।
मास्टर मोहन लाल ने ये बोला कि सिध्दू 2014 में अमृतसर लोकसभा सीट से अपना टिकट कटने और अरुण जेटली के चुनाव मैदान में उतरने से नाराज थे। इसके आलावा सिध्दू दम्पति खुलकर भाजपा की अकाली दल से नाता भी तोडना चाहते थे और इस बात पर सिध्दू की दोनों शर्ते पूरी हो चुकी है। इसलिए उनकी भाजपा में अब घर वापसी की पूरी-पूरी कोशिश की जा रही है और अब जल्दी ही वो इस पार्टी में एक बार फिर से दिखेंगे।
उस टाइम मास्टर मोहन लाल ने ये भी बोला कि भाजपा नवजोत सिंह सिध्दू की ”मदर पार्टी” है। फ़िलहाल भाजपा ने नवजोत सिंह सिध्दू की राजनीती में एंट्री करवाई है और उन्हें बहुत सारा मान-सम्म्मान भी दिया है। वो कोंग्रेसियो के साथ ठीक से एडजस्ट नहीं पाए क्योकि जो कांग्रेस का सवभाव है वो उनके सवभाव से बिलकुल भी मेल नहीं खाता। जिसकी ताजा मिसाल मोगा रैली में आपने देख ही ली होगी। उन्होंने ये भी बोला कि नवजोत सिंह सिध्दू के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा से ही खुले थे और आगे भी खुले ही रहेंगे क्योकि नवजोत सिंह सिध्दू का अब उद्दार इस भाजपा की पार्टी में ही होगा।