राहुल के पंजाब दौरे दौरान BJP का बड़ा बयान,-‘सिद्धू की होगी घर वापसी’

मास्टर मोहनलाल जो कि पंजाब भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेता है। उनके बयान ने पंजाब को मिलाकर देश की सियासत में अब भूचाल ला दिया है। मास्टर मोहन लाल ने बातो ही बातो में इशारा भी किया है कि नवजोत सिंह सिध्दू भाजपा के संपर्क में ही है। उसके बाद उन्होंने ये दावा भी किया है कि 2022 के चुनावो में सिध्दू कमल के चुनाव चिह्न पर भाजपा की तरफ ही चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की पठानकोट में और फिर मास्टर मोहन लाल ने बोला कि सिध्दू एक ईमानदार नेता है और एक भाजपा जैसी ईमानदार पार्टी में ही उनका उद्धार किया है। उन्होंने भरोसा भी दिलाया है कि सिध्दू पार्टी में आ सकते है। मास्टर मोहन लाल का ये बोलना है कि सिध्दू मजबूरीवश अभी तक कांग्रेस में ही है और कांग्रेस हरीश रावत भी बार-बार उनके घर जाकर उनको मनाने में लगे हुए है।

पंजाब कांग्रेस की लीडरशिप के साथ बहुत लम्बे टाइम बाद मोगा रैली में मंच को भी शेयर करने वाले पूर्व केबिनेट मंत्री नवजोत सिध्दू संगरूर रैली में से गैरहाजिर रहे है। अब इस रैली अकेले सिध्दू ही नहीं बल्कि पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भी नहीं पहुंचे।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …