सुशांत सिंह राजपूत केस में वित्तीय अनियमिताओं की जाँच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती से अब तक काफी सारे राउंड में पूछताछ कर ली है। ईडी ने रिया के 2 मोबाईल फोन और लैपटॉप को भी जब्त कर लिया है। ये भी बोला जा रहा है कि रिया चकर्वर्ती के फोन और लैपटॉप में काफी अहम जानकारिया भी मिल सकती है।
रिया चक्रवर्ती के पिता के और भाई के मोबाईल भी जब्त कर लिए गए है। चैनल टाइम्स नाऊ के हिसाब से ये खबर मिली है कि लम्बी पूछताछ के बाद 11 अगस्त को ईडी ने रिया चक्रवर्ती के 2 मोबाईल फोन को अपने कब्जे में कर लिया है। और रिया के लैपटॉप और सारे एलेक्ट्रोनि डिवाइस को भी जब्त कर लिया है और ईडी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और उनके पिता इंदरजीत चकर्वर्ती के मोबाईल फॉलो को भी जब्त कर लिया है। इस से पहले जो जाँच हुई थी उसमे ईडी को ये पता लगा था कि रिया चक्रवर्ती ने अपने दूसरे फोन के बारे में नहीं बताया था जिसके बाद से ईडी ने ये कदम उठाया है।
#Breaking | Sources: ED has confiscated the mobile phones of Rhea Chakraborty (2 phones), her brother & father.
Madhavdas G & Bhavatosh Singh with details. | #SushantMurderCharge pic.twitter.com/8Q5Z1CxUyF
— TIMES NOW (@TimesNow) August 11, 2020
कुछ टाइम पहले ही लम्बी पूछताछ के बाद भी ईडी की जाँच में रिया चकर्वर्ती और उनका परिवार सहयोग नहीं कर रहा है। रिया और उनके परिवार ने ईडी के काफी सारे सवालों के जवाब अभी भी नहीं दिए है। ईडी को पहले दिन की पूछताछ के बाद ये पता लगा कि रिया चकर्वर्ती एक दूसरे मोबाईल फोन का भी यूज कर रही है। फिर उसके बाद रिया चकर्वर्ती के भाई को भेजकर दूसरा फोन भी मंगवाया गया था।
रिया चकर्वर्ती से लगातार ईडी उनकी इनकम, इंवेस्टमेंट्स और खर्चे की जानकारी भी मांग रही है। पिछले दो दिनों से ईडी सुशांत सिंह राजपूत और रिया की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ कर रही है। ईडी के अधिकारियो ने ये बताया है कि रिया के इनकम टेक्स रिटर्न से पता चलता है कि उनकी आमदनी और खर्चो में अंतर है। रिया चकर्वर्ती ने अपनी प्रॉपर्टी के बारे में भी ईडी को कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी है।