आशुतोष बोल रहे थे यहाँ बोलने की आजादी नहीं, तो रोहित सरदाना ने सबके सामने दिया करारा जवाब

आशुतोष गुप्ता जोकि आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और एक पूर्व नेता रह चुके है आज पत्रकार रोहित सरदाना ने उनका मुँह काला कर दिया। पत्रकार आशुतोष के साथ आज ऐसे हुआ जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

आइए जानिए आखिर रोहित सरदाना ने उनके साथ ऐसा क्यों किया। आज 25 जून के ही दिन नेहरु की बेटी और फिरोज खान की बेगम इंदिरा खान ने देश में लोकतंत्र को ख़त्म कर आपातकाल लागू कर दिया था।

आपको बता दे की उस समय में पत्रकारों पर खूब अत्याचार किया जाता था। इसी अत्याचारों को लेकर आज पत्रकार रोहित सरदाना डिबेट कर रहे थे। और उनकी इस डिबेट में पूर्व आम आदमी नेता आशुतोष आए हुए थे।

इस डिबेट में आशुतोष गुप्ता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में बोल रहे थे उन्होंने कहा अब तो आपातकाल से भी ज्यादा भूरी स्तिथि चल रही है! आज कल तो किसी को बोलने तक नहीं दिया जाता। बस इसी बात के चलते रोहित सरदाना ने उनका मुँह काला कर दिया।आइए हम आपको पूरा वीडियो दिखाए।

रोहित सरदाना ने कहा आशुतोष गुप्ता आप भुलिये मत आप वही नेता जिन्हे एक नेता ने खुलें आम थपड मारा था। काशीराम जोकि बसपा के नेता रह चुके है उन्होंने ही आशुतोष गुप्ता को उतर प्रदेश में खूब थप्पड़ और मुक्के मारकर सबके सामने भगाया था।

इन सब के बावजूद भी आज आशुतोष हमारे प्रधानमंत्री को तानशाह कहते है और उनका कहना है, कि आज आपातकाल से भी भूरा समय है! ये वही आशुतोष गुप्ता है जो मोदी के राज में खूब जूठी खबरे फैलाते है और खूब जहर उगलते है!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …