This song of Pawan Singh and Madhu Sharma going viral is shot abroad: भोजपुरी (Bhojpuri) इनमे के जबरदस्त एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने सबसे ज्यादा पसंद किये जाते है। पवन सिंह के गाने फ्लोर पर आते ही वायरल हो जाते है और लगभग हर समारोह की जान बन जाते है। उनका हर एक गाना यू ट्यूब पर खूब सुर्खिया बटोर लेता है।
अब ये ही ले लीजिये पवन सिंह का नया गाना जिसको शूटिंग विदेश में हुई है आते ही फ्लोर पर धमाल मचा दिया है। गाने का लोकेशन बहुत ही खूबसूरत है जिसे खुले आसमान के नीचे बनाया गया है और गाने के वीडियो में मधु शर्मा का जबरदस्त डांस है। मधु शर्मा (Madhu Sharma) बेहद खूबसूरत ऑउटफिट पहने नज़र आ रही है।
गाने के वीडियो में विदेशी कलाकार भी दिखाई दे रहे है। वायरल हो रहे गाने के बोल कोई बात नहीं ओ बेवफा है। इस गाने के वीडियो में पवन सिंहमधु शर्मा को मानते नज़र आ रहे है जो कि शायद उनसे कुछ रूठी हुई है। गाने को अबतक 1 मिलियन व्यूज मिल चुके है और ये आकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोशल साइट में शेयर हुआ ये गाना लगातार आग की तरह फ़ैल रहा है। पवन सिंह का ये नया गाना यू ट्यूब पर बहुत ट्रेंड हो रहा है।
Pawan Singh New Bhojpuri Song Koi Baat Nahi O Bewafa | कोई बात नहीं ओ बेवफा-
गाने को खुद पवन सिंह ने गाय है और फीमेल में प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है। गाने के वीडियो में पवन सिंह और मधु शर्मा की प्यार भरी कुछ नोक झोक है जिसे देख कर अच्छा लग रहा है। दोनों की केमेस्ट्री गाने को और भी खूबसूरत बना रही है। वैसे भी पवन सिंह के गाने सोशल मिडिया में लगातार छाये रहते है। ये कोई पहली बार नहीं है उनके गाने इतने कमाल के होते है कि आते ही धमाल मचा देते है।