Is there a danger of President’s rule in Maharashtra: महाराष्ट्र में सियासी घमासान अपने उफान पर है! हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव जो कि महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए थे! हरियाणा में तो बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली है! लेकिन अगर हम ही बात करें महाराष्ट्र की तो सरकार बनाने का सपना अभी अटका हुआ है! क्योंकि दोनों ही दल चाहे भाजपा हो या शिवसेना दोनों ही अपना सीएम चाहते हैं! ऐसे में आगे क्या होगा देखना बड़ा दिलचस्प होगा! लेकिन अगर कोई नतीजा नहीं निकलता तो? यह सवाल भी दिलचस्प है? तो चलिए जानते हैं-
Is there a danger of President’s rule in Maharashtra-
महाराष्ट्र में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं जिसमें कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत के आसपास भी नहीं है! अगर सबसे ज्यादा मत मिलने की बात करें तो बीजेपी पार्टी महाराष्ट्र की अव्वल पार्टी है! उसके पीछे पीछे ही शिवसेना चल रही है! परंतु बात बिगड़ गई सीएम पद को लेकर!
क्योंकि बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत से विधायकों की संख्या काफी कम है ऐसे में उसे शिवसेना का साथ तो लेना ही पड़ेगा! परंतु शिवसेना के उद्धव ठाकरे अपनी बात पर अड़े हुए हैं! उनका कहना है कि महाराष्ट्र का सीएम शिवसेना का ही बनेगा तो हम समर्थन करेंगे अन्यथा नहीं!
महाराष्ट्र में फिलहाल सत्ता को लेकर काफी माहौल गर्म है! ऐसे में राष्ट्रपति शासन लगने का खतरा भी मंडरा रहा है! क्योंकि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अंतिम तारीख 9 है! अगर 9 तारीख तक महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनती तो महाराष्ट्र के अंदर राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा!
राष्ट्रपति शासन से बचने के लिए महाराष्ट्र में सरकार बनना बेहद जरूरी है! ऐसे में भाजपा और शिवसेना को आपस में समझौता करके सरकार का गठन करना चाहिए!