मजेदार चुटकुले: दिनभर इंसान बिजी रहता है! जब थोड़ा टाइम मिलता तो अपनी फॅमिली के साथ हस्ते-खेलते बिताना चाहता है! लेकिन अपने परिवार के साथ भी वो जभी खुश रह पाता है जब अंदर से खुश हो! आज हम ऐसी ही थकावट को दूर करने के लिए जबरदस्त जोक्स लेकर आये है! जिसे पढ़कर आपका तन-मन खुश हो जायेगा! तो आइये शुरू करते हसी मजाक का सिलसिला?
मजेदार चुटकुले पढ़े –
लड़की: तू जहा जहा जायेगा मेरा साया हमेशा तेरे साथ रहेगा
लड़का: मुझे तो पहले से ही लगता था की भूतनी है … !
नया साल आ रहा है अगर इस साल कोई मिल गयी तो ठीक
वरना,
1 जनवरी 2020 में की सुबह बजरंग दल का कर्मठ और झुझारू कार्यकर्त्ता बन जाउगा … !
टीचर: बेटा अगर सच्चे मन से कोई चीज हासिल करना चाहो तो वह जरूर मिलती है
स्टूडेंट: रहने दो, सर आप, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे ससुर होते… !
भयंकर वाली बेज्जती
एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आकर बोला ” मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं”
लड़की (हंसते हुए)- ” तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया”… !
किसी ने कहा था, पैड के नीचे शीतल छाया मिलती है
इस सर्दी के मौसम में 3 दिन हो गए बैठे हुए ना अब तक शीतल आई और ना ही छाया… !