कश्मीर में आये यूरोपियन यूनियन के सांसदों ने बड़ा बयान, जिससे पाकिस्तान को करारा जवाब मिला

हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर ऐतिहासिक निर्णय लिया। इस फैसले से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया। संयुक्त राष्ट्र में भी उन्होंने कश्मीर का मुद्दा उठाया। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। हाल ही में जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार ने यूरोपियन यूनियन के सांसदों को हालात का जायजा लेने की अनुमति दी। जिसके बाद विदेशी सांसदों ने कश्मीर का दौरा किया।

जैसे ही मोदी सरकार ने इन विदेशी सांसदों को कश्मीर का दौरा करने की अनुमति दी, विपक्षी नेताओं ने जमकर सरकार की आलोचना की। मायावती, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, महबूबा मुफ्ती जैसे दिग्गजों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा।

अब कश्मीर दौरे पर गए हुए विदेशी सांसदों ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल पाकिस्तान लगातार कश्मीर मामले पर दखल देता रहा है और अब पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है। यूरोपियन यूनियन के सांसदों ने बड़ा बयान देते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को भारत का आंतरिक मामला बताया और इसके लिए भारत के प्रति समर्थन व्यक्त किया। सांसदों ने कहा कि कश्मीर में हालात बेहतर हो रहे हैं।

featured image credit by : indiatvnews

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …