‘हाउडी मोदी’ पर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, बोले- कमाल है…

दिल्ली, इंडियावायरलस: भारत को होने जा रहा है सम्मान! दुनिया पटल की नजर नरेंद्र मोदी पर! 22 सितम्बर को नरेंद्र मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में आयोजित कार्यक्रम हाउडी मोदी में गूंज करेंगे! मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे!

बता दे इस कार्यक्रम की गूंज भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में दिखाई देंगी! वही जहाँ एक तरफ देश के सम्मान के लिए इतने बड़े कर्यक्रम में देश पीएम जा रहे है, वही दूसरी और विपक्ष लगातार बयानबाज़ी करते नजर आ रहे है!

बता दे कि आज देश की वित्त मंत्री ने अर्थव्यस्था को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए है! सीतारमण ने आज कंपनियों को काफी अच्छी खुशखबरी दी है! कंपनी को जो टैक्स देना पड़ता था अब उससे कंपनी निजात हो गयी है! मिनिमम अलटरनेट टैक्स से वित्त मंत्री ने कंपनियों को राहत की सांस दी! जिसके चलते शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है! शेयर बाजार का ये उछाल वित्त मंत्री के फैसले के बाद ही देखने को मिला है!

लेकिन वही दूसरी और राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है! दरअसल शेयर मार्किट में आई उछाल को राहुल गांधी ने उत्सव की संज्ञा दी है! और उसके साथ #HowdyIndianEconomy भी जोड़ा है! हाउडी मोदी कार्यक्रम पर बड़ा बयान देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, “कमाल है कि पीएम अपने हाउडी रैली के दौरान शेयर बाजार में उछाल के लिए क्या करने को तैयार हैं!”

राहुल गांधी ने कहा कि यह कार्यक्रम सबसे महंगा कार्यक्रम है! लेकिन इससे अर्थव्यवस्था में फैली हुई गड़बड़ी को नहीं छिपाया जा सकता है! हाउडी मोदी इसके लिए जिम्मेदार है!

राहुल गांधी ने उस रिपोर्ट को भी शेयर किया जिसमें कहा गया है कि जून के बाद से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों द्वारा 45 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे गए हैं! क्योंकि अर्थव्यवस्था में विश्वास खत्म हो गया है! राहुल ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा, ‘हाउडी इकोनॉमी कैसी चल रही है मिस्टर मोदी’ ऐसा लगता है कि यह बहुत अच्छा नहीं है!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …