बीते बुधवार रुपए की मजबूती के चलते सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी भारी गिरावट

दिल्ली, इंडियावायरलस: सोना खरीदने और पहनने का शौक शायद ही किसी को ना हो! जब जब सोने-चांदी में गिरावट आती है, तब लोग सोचते है कि अब सस्ता हो गया है क्यों ना खरीद लिया जाए! हाल में भी, सोने-चांदी में गिरावट देखने को मिली है! बीते बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आयी है! सोना 215 रुपए घटकर अब दस ग्राम का मूल्य 38,676 रुपए पर आ गया है! HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने के भाव में गिरावट रूपए में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते हुई है!

वही सोने की कीमतों के साथ साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है! चांदी में 770 रुपए की गिरावट आयी है! देश की राजधानी में अब चांदी के एक किलो की कीमत 47,690 रुपए है! तपन पटेल जोकि HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर विश्लेषक है उनके अनुसार, कच्चे तेल में आई गिरावट के चलते रूपए को मजबूती मिली है और जिसके चलते सोने के भाव में कमी आयी है!

बीते मंगलवार को, दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 150 रुपये गिरकर 38,905 रुपये प्रति 10 ग्राम (एक किलो = 38,90,500 रूपए) था! इसी तरह से मंगलवार को चांदी का भाव 290 रुपये की गिरावट 48,028 रुपये प्रति किलोग्राम (दस ग्राम = 480.28 रूपए) पर आ गया था!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …